Oh My God 2 In UAE: अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में सद्गुरू ने भी अक्षय कुमार की ये फिल्म देखी. वहीं अब हाली ही में खबर आई कि यूएई ने अक्षय कुमार की इस फिल्म को 12A सर्टिफिकेट के साथ पास किया है. ऐसे में सद्गुरू ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
सद्गुरू ने एक ट्वीट किया जिसमें वे A सर्टिफिकेट के बारे में बात करते दिखे. सद्गुरू ने ट्वीट किया- ‘ए’ सर्टिफिकेट में टीनएजर्स को भी शामिल किया जाना चाहिए. ह्यूमन बायोलॉजी को समझना और किसी व्यक्ति की जैविक जरूरतों के बारे में जिम्मेदार तरीके से बताना ये अच्छा है. ये एक ऐसे राष्ट्र के निर्माण में सहयोग देगा जिसमें लोग निष्पक्ष होंगे जो उचित होगा.
ये भी पढ़ें: B ग्रेड फिल्मों ने कर दी थी इस पॉपुलर एक्ट्रेस की जिंदगी तबाह! खत्म हुआ करियर, ना पैसा मिला ना हुई शादी