Saturday, September 23, 2023
HomeBollywoodअक्षय कुमार ने ओएमजी 2 को A सर्टिफिकेट मिलने पर जताई निराशा,...

अक्षय कुमार ने ओएमजी 2 को A सर्टिफिकेट मिलने पर जताई निराशा, कहा ‘पहली एडल्ट मूवी है जो…’— News Online (www.googlecrack.com)

Akshay Kumar On OMG 2: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की शानदार एक्टिंस से सजी फिल्म ‘ओएमजी 2’ इस शुक्रवार को रिलीज होने के साथ ही तारीफें बटोर रही है. अमित राय के निर्देशन में बनी ये फिल्म स्कूलों में यौन शिक्षा की वकालत की मजबूती से करती है. फिल्म का विषय ऐसा था कि इसे खासी मुसीबतों का भी सामना करना पड़ा. जहां पहले इस फिल्म में अक्षय भगवान शिव का रोल प्ले कर रहे थे तो वहीं फिल्म में बदलाव करते हुए उन्हें बाद में शिव के दूत के रूप में दिखाया गया. इसके साथ ही लोगों की भावनाएं आहत न हों इसके लिए भी फिल्म में कई बदलाव करवाए गए. जिसके बाद फिल्म को सीबीएफसी ने ए सर्टिफिकेट दिया. जिससे फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार खासे नाराज हैं. हाल ही में उन्होंने एक थिएटर में अपनी नाराजगी जाहिर की है.

फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने से नाराज हैं अक्षय कुमार
हाल ही में अक्षय कुमार फैंस के साथ इस फिल्म का देखने के लिए थिएटर गए. जहां उन्होंने फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने को लेकर निराशा व्यक्त की. मुंबई के एक थिएटर में उन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद दर्शकों से बात की और जब दर्शकों ने इस फिल्म की तारीफ की तो अक्षय ने सीबीएफसी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘कमाल की बात बताऊं, पहली एडल्ट फिल्म है जो बच्चों के लिए बनी है.’ इसके बाद अक्षय ने फिल्म देखने आई ऑडियंस को धन्यवाद देते हुए उन्हें ये भी बताया कि उन्होंने पूरी फिल्म उन्हीं के साथ देखी है.

Happy for Akki that OMG2 is going to be successful but man you can tell by his voice he is extremely sad about the unjustified “A” rating. This film would be making so much more 💰 if it had been “U/A”. “Pehli adult film jo teenagers ke liye bani hain”
by u/DothrakiReaper in BollyBlindsNGossip

क्यों दिया जाता है A सर्टिफिकेट
ए सर्टिफिकेट उन फिल्मों को दिया जाता है जो 18 साल से ऊपर के लोगों के बनी होती हैं. इस सर्टिफिकेट को देने के साथ-साथ ये जानकारी भी दी जाती है कि इस फिल्म को 18 साल से नीचे के बच्चों के लिए नहीं बनाया गया है, इसलिए उन्हें इसे देखने की अनुमति नहीं है. कई सारी फिल्में हैं जिन्हें ये सर्टिफिकेट मिल चुका है.

यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर Sunny Deol ने काटा गदर, दूसरे दिन भी हुई बंपर कमाई, जानें कलेक्शन

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments