Sunday, May 28, 2023
HomeBollywoodअजय हुड्डा की सॉलिड बॉडी पर अंजलि राघव ने हारा दिल, फिर...

अजय हुड्डा की सॉलिड बॉडी पर अंजलि राघव ने हारा दिल, फिर वायरल हुआ एक्ट्रेस का मशहूर गाना— News Online (www.googlecrack.com)

Sheenam Katholic & Raju Punjabi Hit Song: दिन पर दिन हरियाणवी इंडस्ट्री की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है. रोजाना इंटरनेट पर कोई ना कोई हरियाणवी गाना दर्शकों की जुबां पर रटा नजर आता है. ऐसे में हमने सोचा क्यों ना आपके लिए इन भोजपुरी स्टार्स के कई बेहतरीन गाने लेकर आएं, जिन्हें आपने किसी ना किसी डीजे पार्टी में जरूर सुना होगा. सोशल मीडिया पर बीते 1 हफ्ते से मशहूर डांसर अंजली राघव का एक गाना खूब वायरल हो रहा है. इस धमाकेदार गाने में अंजली (Anjali Raghav) अजय हुड्डा के साथ नजर आ रही हैं. दुल्हन के लिबास में नजर आ रही अंजलि राघव अपनी सादगी से अजय हुड्डा का दिल चुराती दिख रही हैं. वायरल हो रहे इस गाने का टाइटल सॉलिड बॉडी रखा गया है. हम जानते हैं इस गाने का टाइटल सुन आपकी पुरानी यादें ताजा हो गई होंगी. यह गाना कुछ साल पहले हर फिल्मी पार्टी में सुनने को मिलता था.

इस गाने में शरमाते हुए अंजलि राघव ने खूब डांस किया है. अजय हुड्डा की सॉलिड बॉडी पर फिदा हुईं अंजली राघव इस वीडियो में अपना दमदार अंदाज और कातिलाना डांस मूव्स दिखाती नजर आईं हैं. अंजलि राघव का यह पॉपुलर गाना साल 2015 में मोर हरियाणवी नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस गाने ने देखते ही देखते 230 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है.

करीबन 500000 दर्शकों ने इस गाने पर अपने बेशुमार प्यार की बारिश की है. इस गाने को शीनम कैथोलिक और राजू पंजाबी ने गाया है. हरियाणवी डांसर की ये वीडियो को देख फैंस के अंदर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. लगातार इस गाने के कमेंट बॉक्स में अंजलि राघव के चाहने वाले उन पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments