Monday, December 11, 2023
HomeBollywood'अडल्ट मूवीज बनाना बंद करो' बोलने वाले ट्रोल्स को एकता कपूर ने...

‘अडल्ट मूवीज बनाना बंद करो’ बोलने वाले ट्रोल्स को एकता कपूर ने दिया करारा,बोलीं- ‘मैंअडल्ट हूं’— News Online (www.googlecrack.com)

Ekta Kapoor Replied To Trollers: एकता कपूर (Ekta Kapoor) फिल्म इंडस्ट्री की उन चुनिंदा फिल्ममेकर्स में से हैं जो बोल्ड सब्जेक्ट्स पर बेझिझक फिल्में और शोज बनाती हैं. उनके कई प्रोजेक्ट्स ना सिर्फ अच्छे खासे बोल्ड रहे हैं और उनका टारगेट ऑडियंस भी अडल्ट एज के लोग ही रहे हैं. हालांकि एकता कपूर ने कभी भी अपने काम को लेकर बिना वजह आलोचना करने वाले ट्रोल्स को नजरअंदाज नहीं किया बल्कि करारा जवाब दिया है.

अडल्ट मूवीज के लिए एकता हुई सोशल मीडिया पर ट्रोल

हाल ही में सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपने फैन्स के साथ एक दिलचस्प संवाद के दौरान एकता कपूर ने सवालों के जवाब दिए. इस दौरान कुछ भद्दे कमेंट करने वाले लोगों को एकता कपूर ने बेहद सटीक अंदाज में पलटकर जवाब दिए. एकता कपूर ने बातचीत की शुरुआत अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ पर चर्चा के साथ की थी. इस बीच उन्हें एक ट्रोल ने सलाह दी कि आप अडल्ट मूवीज बनाना बंद कर दीजिए.

एकता कपूर ने दिया ट्रोल को मुंहतोड़ जवाब

इस पर एकता कपूर ने हाजिरजवाबी दिखाते हुए इस ट्रोल की बोलती बंद कर दी. एक कपूर ने ट्विटर पर लिखा की मैं थोड़े से वक्त के लिए ट्विटर पर ऑनलाइन हूं, इससे पहले कि मेरी टीम मुझे कुछ बोलने से मना करे, हम कुछ बातें कर लेते हैं. उन्होंने सबसे पहले उस रिव्यू पर जवाब दिया जिसमें उनकी फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ को निराशाजनक कहा गया था.

अडल्ट हूं तो अडल्ट ही बनाऊंगी – एकता

अपनी फिल्म को लेकर नेगेटिव रिव्यू देने वालों को जवाब देते हुए उन्होंने लिखा कि ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ को लेकर जिस जोरशोर से चर्चा हो रही है वो बता देता है कि सच क्या है. वहीं एक्यूरेसी की बात तो आप लोग छोड़ ही दीजिए. सच कहूं तो आपके इस रिव्यू पर मैं मुस्कुरा रही हूं. वहीं इस बीच एक यूजर ने लिखा कि आप अडल्ट मूवीज बनाना बंद कर दीजिए. इसके जवाब में एकता कपूर ने लिखा कि मैं एक अडल्ट हूं तो मैं अडल्ट मूवीज जरूर बनाऊंगी.

तभी एक यूजर ने इस जवाब को लेकर लिखा कि आपको शर्म आनी चाहिए. तो एकता कपूर ने इसका जवाब देते हुए लिखा कि हां ठीक है, मुझे शर्म आ रही है, और कुछ ? वहीं ट्विटर से साइन ऑफ करते वक्त भी एकता कपूर ने दिलचस्प अंदाज में अपने फैन्स को बॉय कहा और अपनी फिल्म का जाते-जाते जिक्र कर दिया. उन्होंने लिखा कि साइनिंग ऑफ फ्रॉम ट्विटर, थैंक्यू फॉर कमिंग.

ये भी पढ़ें-

‘फुकरे’ और ‘मिशन रानीगंज’ के बीच बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर, फिसड्डी रह गई भूमि की ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments