Saturday, December 9, 2023
HomeBollywoodअनस से कभी बात करने को भी तैयार नहीं थीं सना, फिर...

अनस से कभी बात करने को भी तैयार नहीं थीं सना, फिर सिनेमा छोड़ कैसे कर ली शादी?— News Online (www.googlecrack.com)

Sana Khan Unknown Facts: पर्दा छोटा हो या बड़ा, उन्होंने हर जगह अपनी अदाकारी का जादू दिखाया. फिर इश्क ने जिंदगी में दस्तक दी तो उन्होंने रुपहले पर्दे को ही अलविदा कह दिया. दरअसल, बात हो रही है बॉलीवुड अभिनेत्री और बिग बॉस 6 में नजर आ चुकीं सना खान की, जो आज अपने शौहर मुफ्ती अनस सईद का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर हम आपको इन दोनों की लव स्टोरी से रूबरू करा रहे हैं. 

2017 में हुई थी पहली मुलाकात

सना अब अनस की शरीक-ए-हयात बन चुकी हैं, लेकिन उनकी लव स्टोरी एकदम अलहदा है. 30 जून 1985 के दिन गुजरात के सूरत में जन्मे अनस तो काफी जल्दी सना पर फिदा हो गए थे, लेकिन सना उनसे बात करने तक को तैयार नहीं थीं. दरअसल, दोनों की पहली मुलाकात साल 2017 के दौरान मक्का में हुई थी. उस दौरान अनस ने सना को बीजी कहकर बुलाया था, जिसका मतलब बहन होता है. हालांकि, जब दोनों कई बार मिले तो अनस उन्हें पसंद करने लगे. 

ऐसे परवान चढ़ी सना-अनस की लव स्टोरी

अनस ने किसी तरह सना का नंबर हासिल किया और उन्हें मैसेज भी कर दिया. हालांकि, सना उन्हें इग्नोर करती रहीं और मैसेज का जवाब तक नहीं दिया. हालात तो यहां तक भी पहुंचे कि सना ने उन्हें ब्लॉक कर दिया. अनस जब भी सना से बात करने की कोशिश करते, वह उन्हें इग्नोर कर देती थीं. अनस ने इस मामले में एक मौलवी से बात की, जो सना के भी संपर्क में थे. उन्होंने ही सना के दिल में प्यार की लौ जगाई थी. 

इतनी है अनस की नेट वर्थ

मौलाना के कहने पर सना खान ने अनस से बातचीत शुरू कर दी. धीरे-धीरे उन्हें एहसास हुआ कि अनस खराब शख्स नहीं हैं. कुछ समय बाद मौलाना ने सना को अनस से निकाह करने की सलाह दी, जिसके लिए वह राजी हो गईं. साल 2020 के दौरान सना और अनस ने निकाह कर लिया. इसके बाद सना ने अभिनय की दुनिया से दूरी बना ली. अब हम आपको अनस के बारे में भी बता देते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनस धार्मिक नेता, इस्लामिक विद्वान और हीरे के कारोबारी हैं. उन्होंने सूरत में करीब 20 करोड़ रुपये में आलीशान मकान बनवा रखा है. इसके अलावा दुनिया के कई देशों में उनकी संपत्ति है, जिसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपये आंकी जाती है.

Archana Puran Singh Love Story: 11 बजे शादी का फैसला तो 12 बजे पंडित की तलाश, फिल्मी है अर्चना-परमीत की लव स्टोरी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments