Wednesday, September 20, 2023
HomeBollywoodअपनी बेटी को एक्ट्रेस नहीं बनाना चाहती हैं मॉम आलिया भट्ट,...

अपनी बेटी को एक्ट्रेस नहीं बनाना चाहती हैं मॉम आलिया भट्ट, बताया बड़ी होकर क्या बनेंगी राहा— News Online (www.googlecrack.com)

Alia Bhatt On Daughter Raha Profession: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अप्रैल 2022 में शादी की थी और इस कपल ने 6 नवंबर  2022 को अपनी नन्ही परी राहा का वेलकम  किया था. बॉलीवुड की इस  फेमस जोड़ी ने अपनी प्यारी बेटी का नाम राहा रखा है.  आलिया और रणबीर अक्सर अपनी लाडली को लेकर बातें करते रहते हैं. वबीं आलिया ने अब एक इंटरेक्शन के दौरान ये भी  बताया कि उनकी बेटी बड़ी होकर क्या प्रोफेशन चुनेगी.

बेटी राहा को क्या बनाना चाहती हैं आलिया भट्ट
दरअसल इंडियाज़ इंटरनेशनल मूवमेंट टू यूनाइट नेशंस (IIMUN) बैक टू स्कूल सीरीज़ के लिए स्टूडेंट के साथ बात करते हुए, आलिया ने कहा कि वह चाहती हैं कि राहा एक साइंटिस्ट बनें.  रणवीर सिंह और करण जौहर भी इस इवेट में शामिल हुए थे. यहां उन्होंने लगभग 50 हजार स्टूडेंट्स से बात की. IIMUN में स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करते हुए आलिया भट्ट ने कहा, “मैं अपनी बेटी को देखती हूं और कहती हूं ‘तू तो साइंटिस्ट बनेगी.” फिलहाल आलिया की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

 


लाइट ब्लू कलर की साड़ी में आलिया लगीं बेहद खूबसूरत
इस इवेंट में एक्ट्रेस लाइट ब्लू कलर की साड़ी और मैचिंग ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने बालों को साइड पार्टीशन में खुला छोड़ा हुआ था. उनका मेकअप भी ऑन प्वाइंट था. वहीं इस दौरान करण जौहर ऑल ब्लैक लुक में नजर आए को वहीं रानी के रॉकी यानी रणवीर सिंह ऑल व्हाइट लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे.

[insta]


रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ कब होगी रिलीज
करण जौहर सात साल बाद फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के साथ डायरेक्शन में कमबैक कर रहे हैं.  फिल्म में एक बार फिर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आएगी. इससे पहले ये जोड़ी गली बॉय में धमाल मचा चुकी है. फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है. वहीं इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट हैं. बता दें कि फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

यह भी पढ़ें: Prabhas-दीपिका की ‘प्रोजेक्ट के’ का दमदार टीजर रिलीज, मेकर्स ने फिल्म के टाइटल में किया ये बड़ा बदलाव

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments