Saturday, December 2, 2023
HomeBollywoodअमिताभ बच्चन ने पहली फिल्म में पूनम ढिल्लों का समझा था ‘प्रोप’,...

अमिताभ बच्चन ने पहली फिल्म में पूनम ढिल्लों का समझा था ‘प्रोप’, एक्ट्रेस ने सालों किया खुलासा— News Online (www.googlecrack.com)

Poonam Dhillon On Amitabh Bachchan: बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘त्रिशूल’ के साथ की थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार, शशि कपूर, राखी और हेमा मालिनी जैसे दिग्गज सितारे नजर आए थे. फिल्म में पूनम ने संजीव कुमार की बेटी का रोल अदा किया था और बिग बी के साथ अपना पहला सीन दिया था. अब इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने शॉकिंग खुलासा किया और बताया कि, अमिताभ बच्चन ने शूटिंग के पहले दिन ही उनको बस एक प्रोप समझा था.  

अमिताभ बच्चन ने मुझे प्रोप समझा था – पूनम ढिल्लों

दरअसल हाल ही में रेडियो नशा से बात करते हुए पूनम ढिल्लों ने अपनी लाइफ को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासा किए. साथ ही ये भी बताया कि जब उन्होंने फिल्म त्रिशूल में काम किया था. तो अमिताभ बच्चन ने उन्हें सिर्फ एक प्रोप की तरह समझा था. एक्ट्रेस ने कहा कि, ”वो मेरी शूटिंग का पहला दिन था और मैं इतने बड़े स्टार के साथ सीन कर रही थी. पहले ही सीन में अमिताभ बच्चन को मुझे अपनी बाहों में उठाना था. जब सीन शुरू हुआ तो वो मुझे अपनी बाहों में पकड़कर शूटिंग पर जा रहे थे. लेकिन उस सीन में मुझे ये लगा कि वो मुझे कोस्टार नहीं बल्कि सिर्फ एक प्रोप की तरह समझ रहे हैं…”

फैंस ने पूछा था पूनम ढिल्लों से अजीब सवाल

पूनम ढिल्लों ने आगे ये भी कहा कि, ‘त्रिशूल’ की शूटिंग दिल्ली में की गई थी. इसलिए जब भी शूट होता था तो वहां लोग सड़कों पर जमा हो जाते थे. इसी दौरान एक फैन ने मुझसे पूछा था कि शूटिंग के दौरान अमिताभ का हाथ पकड़ना कैसा लगता है. लेकिन तब मुझे ये एहसास नहीं हुआ कि उसने क्या सवाल किया. क्योंकि मैं बहुत डरी हुई और घबराई हुई थी..”

बेटी पलोमा के डेब्यू पर ये बोलीं एक्ट्रेस

वहीं इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी बेटी पलोमा ढिल्लों को लेकर भी बात की. पलोमा ने राजश्री प्रोडक्शंस के साथ फिल्म ‘दोनों’ से डेब्यू किया है. फिल्म में वो राजवीर देओल के साथ नजर आई हैं. इसको लेकर पूनम ढिल्लों ने कहा कि, उन्हें खुशी है कि, “उनकी बेटी ने राजश्री बैनर के साथ अपना करियर शुरू किया. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो कभी सूरज बड़जात्या से नहीं मिली थी और ना ही उन्होंने अपनी बेटी के लिए उनसे कभी संपर्क किया.”

ये भी पढ़ें-

किसी ने बनाया बॉयफ्रेंड…तो किसी ने लिए सात फेर, जब अपने ही ऑनस्क्रीन बेटे पर दिल हार बैठी ये हसीनाएं

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments