Saturday, September 23, 2023
HomeBollywoodआज नहीं रिलीज़ होगा 'OMG ' का ट्रेलर, नितिन देसाई की मौत...

आज नहीं रिलीज़ होगा ‘OMG ‘ का ट्रेलर, नितिन देसाई की मौत की वजह से लिया गया ये फैसला— News Online (www.googlecrack.com)

OMG 2 Trailer News: इंडस्ट्री के फेमस आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की आत्महत्या की खबर से फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है. तमाम सेलेब्स ने नितिन देसाई (Nitin Desai Death) की मौत हैरानी और दुख जाहिर किया है इन सबके बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी एक बड़ा फैसला लिया है.

अक्षय अवेडेट फिल्म ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) का ट्रेलर आज रिलीज़ किया जाना था, लेकिन नितिन देसाई की मौत की खबर के बाद इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया है. इस बात की जानकारी अक्षय कुमार ने अपने ट्विट हैंडल के जरिए दी है. 

अक्षय ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘नितिन  देसाई की अचानक मौत की खबर से दुखी हूं. वह प्रोडक्शन डिजाइन के दिग्गज शख्स थे और हमारे सिनेमा जगत का एक बड़ा हिस्सा थे. उन्होंने मेरी कई फिल्मों में काम किया…यह बहुत बड़ा लॉस है. सम्मान के तौर पर हम आज ओएमजी 2 का ट्रेलर आज रिलीज नहीं कर रहे हैं. कल (3 अगस्त) को सुबह बजे हम  इसे लॉन्च करेंगे ओम शांति’.

आपको बता दें कि नितिन देसाई ने 2 अगस्त की सुबह 4 बजे के करीब अपने फिल्म स्टूडियो एनडी फिल्म्स में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नितिन की मौत की वजह से आर्थिक परेशानी बताई जा रही है. ईटाइम्स से बात करते हुए नितिन के करीबी दिलीप ने बताया कि वो नितिन देसाई आर्थिक रूप से परेशान थे. उन्होंने हमें भी नहीं बताया कि उन्होंने अपने एक ऑफिस बेच दिया था.

पंचड़ों में फंसी ओएमजी 2
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज़ है. ‘ओएमजी 2’ साल 2012 में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म का दूसरा पार्ट है. बीते दिनों सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के कुछ सीन्स पर कैंची चला दी  थी. जिसके बाद अब फिल्म को 20 कट्स के साथ A सर्टिफिकेट देकर रिलीज़ करने की अनुूमति दे दी गई. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ओह माय गॉड 2 की टक्कर सनी देओल की गदर 2 से होने वाली है.

ये भी पढ़ें- Nitin Desai Suicide: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की खुदकुशी, स्टूडियो में फंदे पर लटका मिला शव

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments