Saturday, May 27, 2023
HomeBollywoodआमिर खान की बेटी इरा खान ने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग कर...

आमिर खान की बेटी इरा खान ने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग कर ली है सगाई, शेयर की प्रपोजल की वीडियो— News Online (www.googlecrack.com)

Ira Khan Video: आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है फिर भी वह हर जगह छाई रहती हैं. इरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने बायफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ कोजी वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. इरा साल 2020 के नुपुर को डेट कर रही हैं. नुपुर एक फिटनेस ट्रेनर हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं. वह सोशल मीडिया पर क्यूट कपल फोटोज शेयर करके फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं. इरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर उनके फैंस खुशी से शॉक्ड हो गए हैं. इरा और नुपुर ने सगाई कर ली है.

इरा ने खुद वीडियो शेयर करके अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की है. वीडियो में नुपुर उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. इरा और नुपुर का ये वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस और सेलेब्स इस पर कमेंट करके दोनों को मुबारकबाद दे रहे हैं.


इरा-नुपुर का प्रपोजल वीडियो
नुपुर ने इरा को एक शो में प्रपोज किया है. वीडियो में वह गर्लफ्रेंड इरा की तरफ चलकर आ रहे हैं. उसके बाद ये कपल किस करते हैं. उसके बाद नुपुर घुटनों पर बैठकर इरा को अंगूठी के साथ प्रपोज करते हैं. जिसके बाद दोनों ‘यस’ कहते हैं. इरा ने ये खास पल शेयर करते हुए लिखा- ‘पोपाए- उसने हां कहा. इरा- हीही मैंने हां कहा’

कपल को मिल रही है मुबारकबाद
इरा के इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने लिखा- ये मेरी देखी हुई सबसे प्यारी चीज है. उफ्फफ. नुपुर शिखरे बहुत फिल्मी उफ्फफ.  वहीं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने लिखा- ओएमजी मुबारक हो.

बता दें आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी इरा बतौर डायरेक्टर थिएटर डेब्यू कर चुकी हैं. हालांकि इरा के बॉलीवुड में एंट्री करने का कोई प्लान नहीं है. कुछ समय पहले इरा और नुपुर की शादी की अफवाह सामने आईं थीं मगर अभी तक इस कपल ने अपने वेडिंग प्लान को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.

ये भी पढ़ें: शांतनु माहेश्वरी को डेट करना चाहती हैं सोशल मीडिया की ‘आलिया भट्ट’, ‘गंगूबाई…’ देखकर दे बैठीं दिल!

इस बॉलीवुड अभिनेता की पत्नी की बहुत बड़ी फैन हैं करीना कपूर, सामने आया ये वीडियो

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments