Saturday, September 23, 2023
HomeBollywoodआलिया भट्ट की मेंहदी पर करण जौहर ने बोला झूठ! आर्टिस्ट वीना...

आलिया भट्ट की मेंहदी पर करण जौहर ने बोला झूठ! आर्टिस्ट वीना नागदा ने किया खुलासा— News Online (www.googlecrack.com)

Alia Bhatt Mehendi In RRKPK: करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है. जहां फिल्म का हर सीन लोगों को गुदगुदा रहा है वहीं आलिया भट्ट के लुक्स को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म में दिखाई गई आलिया भट्ट की शादी की मेहंदी को लेकर अब विवाद होता नजर आ रहा है.

दरअसल हाल ही में करण जौहर ने कहा था कि फिल्म में दिखाई गई आलिया की रील लाइफ शादी की मेहंदी और रियल लाइफ शादी की शादी की मेहंदी एक ही थी. जिसपर अब फिल्म में आलिया की मेहंदी बनाने वाली फेमस मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा का कमेंट सामने आया है. जिसमें उन्होंने करण जौहर के बयान को गलत बता दिया है.

करण जौहर ने आलिया की मेंहदी को बताया था सेम
आलिया भट्ट ने इस फिल्म में रील लाइफ शादी के सीन के लिए मेंहदी लगाई थी. जिसपर करण जौहर ने बयान देते हुए बताया था, ‘आलिया और रणबीर कपूर की शादी के 4 दिन बाद हमने ये गाना शूट किया था. उस वक्त आलिया ने एक हफ्ते में दो बार शादी की थी. एक रीयल लाइफ में और दूसरी रील लाइफ में. फिल्म में दिखाई गई शादी की मेहंदी आलिया भट्ट की असली शादी की मेंहदी थी. हमने ही उस मेंहदी को फिर से वही डिजाइन बनाकर डार्क किया था. गाने की शूटिंग जैसलमेर में हुई थी.’

वीना ने करण जौहर का खोला राज
केजो के इस बयान के बाद मशहूर मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने इसपर निशाना साधा है. करण जौहर का नाम लिए बगैर वीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा. जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि मेहंदी की डिजाइन एक जैसी नहीं थी बल्कि आलिया की मेंहदी उन्होंने सेट पर ही लगाई थी.

वीना ने लिखा, ‘हम फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट की मेहंदी के बारे में स्थिति साफ करना चाहते थे. 1. आखिरी तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि उनकी कलाई खाली है जो उनकी शादी के बाद की है. फिल्म के लिए हमने पूरी कलाई का डिजाइन बनाया. 2. हमने उसकी उंगलियों के डिजाइन में भी बदलाव किए. पूरी डिजाइन में बदलाव किए गए थे.’


फिल्म के सेट पर लगाई थी आलिया की मेंहदी
उन्होंने आगे लिखा, ‘पिछली डिजाइन से कोई श्रेय नहीं छीना जा रहा है. हमने बताया कि हमने फिल्म के सेट पर मेहंदी लगाई थी. इसलिए हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वो कोई कमेंट करने से पहले सावधान रहें. फिल्में अलग तरीके से काम करती हैं. उम्मीद है कि आप इसे समझेंगे. इस बारे में आप और जानकारी चाहते हैं तो कृपया मुझे मैसेज करें.’

यह भी पढ़ें: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के बाद Ranveer Singh के दीवाने हुए फैंस , एक्टर बोले- ‘लंबे-लंबे प्रेम पत्र..’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments