Sunday, September 24, 2023
HomeBollywoodआलिया भट्ट ने पैपराजी को हाथ से उठाकर पहनाई चप्पल, वीडियो देख...

आलिया भट्ट ने पैपराजी को हाथ से उठाकर पहनाई चप्पल, वीडियो देख ट्रोल्स बोले ‘पब्लिसिटी स्टंट’— News Online (www.googlecrack.com)

Alia Bhatt Viral Video: आलिया भट्ट अपनी एक्टिंग और सादगी से लोगों के दिलों पर राज करती हैं. फिलहाल वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस समय निकालकर अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ डिनर पर गईं. जब वो डिनर करके बाहर निकलीं तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. एक्ट्रेस की पिक्चर्स क्लिक करने के लिए पैपराजी काफी बेताब थे. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद आलिया ट्रोल भी हो रही हैं

आलिया भट्ट ने पैपराजी को हाथ से उठाकर पहनाई चप्पल
दरअसल मां का हाथ कपड़े डिनर करके बाहर आ रहीं आलिया की पिक्चर्स क्लिक करने के लिए पैपराजी जल्दबाजी में थे. इस दौरान एक पैपराजी की चप्पल पास खड़ी कार के पास ही सड़क पर छूट गई. जिसपर अपनी कार की ओर जा रहीं आलिया की निगाह पड़ गई. आलिया पैप्स से ही पूछने लगीं ‘ये चप्पल किसकी है?’ वहां मौजूद पैपराजी ने बताया कि उनमें से एक की चप्पल गिर गई है. फिर आलिया की उस पैपराजी के पैरों पर निगाह पड़ी. फिर आलिया ने वो चप्पल हाथ से उठा ली.

इस दौरान सोनी राजदान एक्ट्रेस को पीछे खींच रही होती हैं तो पैपराजी चप्पल उठाने से मना कर रहे होते हैं, लेकिन आलिया किसी की ना सुनकर चप्पल पैपराजी को उठाकर देती नजर आईं. वो उन्हें चप्पल पहनाने की भी कोशिश करती दिखी. वहीं वीडियो वायरल होने पर अब आलिया ट्रोल भी हो रही हैं.


यूजर्स कर रहे ट्रोल
आलिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. कुछ लोग एक्ट्रेस की जहां तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं दरअसल आलिया की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ रिलीज होने ही वाली है ऐसे में उनके इस काम को कुछ लोग पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं.



‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ कब होगी रिलीज
बता दें कि आलिया भी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म से आलिया बेटी को जन्म देने के बाद कमबैक कर रही हैं.  इस फिल्म में वे एक बार फिर गली बॉय को-एक्टर रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगीं. इस फिल्म से करण जौहर भी सात साल बाद डायरेक्शन में कमबैक कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: बेटी अथिया शेट्टी को सलाह तो दामाद केएल राहुल को Suniel Shetty ने क्यों दी वार्निंग? ये है बड़ी वजह

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments