Friday, December 8, 2023
HomeBollywoodइटली में भयानक कार एक्सीडेंट की घटना के बाद पति संग देश...

इटली में भयानक कार एक्सीडेंट की घटना के बाद पति संग देश लौटीं ‘स्वदेस’ एक्ट्रेस गायत्री जोशी— News Online (www.googlecrack.com)

Gayatri Joshi Accident:इटली के सार्डिनिया में एक रोड एक्सीडेंट के कुछ दिनों बाद शाहरुख खान के साथ स्वदेस में नजर आईं एक्ट्रेस गायत्री जोशी और उनके बिजनेसमैन पति विकास ओबेरॉय शुक्रवार को मुंबई लौट आए. कार दुर्घटना में दो स्विस नागरिकों की मौत हो गई थी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वहीं अब खबरें है कि गायत्री जोशी और उनके पति इस भयानक दुर्घटना के बाद देश लौट आए हैं.

पति संग देश लौटीं गायत्री जोशी
सीएनबीसी टीवी 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक  सूत्रों का कहना है कि इटली में कार दुर्घटना में ओबेरॉय रियल्टी के चेयरमैन और एमडी विकास के खिलाफ प्रथम दृष्टया कोई मामला नहीं बन रहा था. दरअसल कथित तौर पर सोमवार को हुई दिल दहला देने वाली कार दुर्घटना में शामिल कारों में से एक को विकास चला रहा था और उसकी जांच चल रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक इटली में विदेश विभाग ने दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक टेक्निकल एक्सपर्ट अपाइंट किया है. पोर्टल ने बताया कि ओबेरॉय रियल्टी ने एक बयान में कहा, “हमारे चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर विकास ओबेरॉय और उनकी पत्नी गायत्री ओबेरॉय 2 अक्टूबर 2023 को इटली के सार्डिनिया में दुर्घटना का शिकार हो गए थे. भगवान की कृपा से वे दोनों सुरक्षित हैं और स्वस्थ हैं. सुरक्षित मुंबई अपने घर वापस लौट आए हैं.”

 

 गायत्री जोशी के पति मुसीबत में फंस सकते थे
इससे पहले, डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक सार्डिनिया के कैग्लियारी में प्रोसिक्यूटर ने ‘डबल रोड हत्याकांड’ की जांच शुरू की थी, जिसका मतलब है कि अगर आरोप लगाया गया और दोषी पाया गया तो विकास को सात साल तक की जेल हो सकती है.

गायत्री जोशी कहां और क्या कर रही हैं
शाहरुख खान के साथ स्वदेस फिल्म करने के एक साल बाद गायत्री जोशी ने बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय से शादी कर ली थी. इसी के साथ एक्ट्रेस ने हमेशा के लिए ग्लैमर इंडस्ट्री को भी अलविदा कह दिया था. गायत्री के पति विकास ओबेरॉय मुंबई में रियल एस्टेट फर्म चलाते हैं. एक्ट्रेस भी पति का बिजनेस संभालती हैं. कपल के दो बच्चे हैं. 

ये भी पढ़ें:-Jawan Collection Record: शाहरुख खान की Jawan ने फिर रचा इतिहास, वर्ल्डवाइड 11 सौ करोड़ पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments