Wednesday, June 7, 2023
HomeBollywoodइन खास मेहमानों के साथ होगा 'कॉफी विद करण' का आखिरी एपिसोड,...

इन खास मेहमानों के साथ होगा ‘कॉफी विद करण’ का आखिरी एपिसोड, देखें प्रोमो वीडियो— News Online (www.googlecrack.com)

Koffee With Karan Episode 13 Promo: करण जौहर (Karan Johar) का पॉपुलर सेलिब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) अब खत्म होने जा रह है. इस गुरुवार शो का आखिरी एपिसोड आप सभी को देखने को मिलेगा. 13वें एपिसोड का प्रोमो करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया. इस प्रोमो के बाद पर्दा उठ गया है कि शो के आखिरी एपिसोड के मेहमान कौन होंगे. 13वें एपिसोड में तन्मय भट्ट, कुशा कपिला, निहारिका एनएम और दानिश सैत नजर आने वाले हैं. ये एपिसोड भी बेहद मजेदार होने वाला है जैसा की प्रोमो में देखने को मिल रहा है. 

कॉफी विद करण का प्रोमो

टीजर में करण जौहर खुद को लेकर ये सवाल पूछते हैं कि क्या वो आलिया भट्ट का नाम ज्यादा लेते हैं. बता दें, करण कई बार आलिया का बार-बार नाम लेने के चलते आलोचनाओं का भी शिकार हो चुके हैं. बस इस शो में जैसे ही करण जौहर ने ये सवाल किया, इस पर दानिश फौरन बोल पड़े, कि वो शो में आलिया का नाम लगभग उतनी ही बार लेता हैं जितनी बार आलिया ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के दौरान ‘शिव’ का नाम लिया है. हैरान करण जौहर, दानिश की इस बात पर जोर से ताली बजाते नजर आ रहे हैं. 


करण जौहर ने रिलेशनशिप पर उठेंगे सवाल:

‘कॉफी विद करण’ में आए मेहमान करण जौहर से उनके रिलेशनशिप स्टेट्स पर भी सवाल करेंगे. करण किसके साथ रिलेशनशिप में थे या हैं. बता दें वरुण धवन ने खुलासा किया था कि कऱण जौहर किसके साथ रिलेशनशिप में थे इस बारे में उन्हें जानकारी है और उनकी तरफ से भी इसकी सहमति थी. इस पर तन्मय भट्ट, कुशा कपिला, निहारिका एनएम और दानिश सैत ने कहा कहीं वो डेविड धवन तो नहीं. इस जवाब पर भी करण जौहर ने ढहाके मारते हंसते हैं और इसे गलत बताते हैं कि वो डेविड धवन के साथ रिलेशनशिप में नहीं थे. 

करण कॉफी बिंगो में करण जौहर (Karan Johar) इस बात को स्वीकारते नजर आएंगे कि वो अपनी मां से डरते हैं. आपको बता दें इस सीजन में करण जौहर ने रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर, आमिर खान, अक्षय कुमार, सामंथा रूथ प्रभु, शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनन्या पांडे, विजय देवरकोंडा, गौरी खान, महीप जैसे सितारों को होस्ट किया. इसके अलावा भावना पांडे, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर भी बतौर मेहमान ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) में नजर आए. 

ये भी पढ़ें: 

Pathan: क्या पठान से लीक हुआ सलमान-शाहरुख का ये सीन? जानिए क्या है पूरा माजरा

स्कूली बच्चों के साथ वायरल हुआ Katrina Kaif का ये बेहद ही खूबसूरत डांस, देखें वीडियो

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments