Saturday, September 23, 2023
HomeBollywoodइस वजह दिन में कई बार गौरी को फोन करते हैं शाहरुख...

इस वजह दिन में कई बार गौरी को फोन करते हैं शाहरुख खान, जानकर दंग रह जाएंगे आप— News Online (www.googlecrack.com)

Shah Rukh Khan Gauri Khan Love Life: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. ये बात भी किसी से छिपी नहीं है कि एक्टर अपनी वाइफ गौरी खान (Gauri Khan) से शादी के 32 साल बाद भी बेइंतहा प्यार करते हैं और अक्सर अपने काम के दौरान उन्हें बार-बार फोन भी करते हैं. ऐसे में जब सालों पहले हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे सवाल किया गया कि क्या वो गौरी से डरते हैं, इसलिए उन्हें बार फोन करते हैं? तो इसपर एक्टर बेहद कमाल का जवाब दिया. जिसका वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है.

जानिए क्यों गौरी को दिन में कई बार कॉल करते हैं शाहरुख
शाहरुख खान का ये थ्रोबैक वीडियो srkvibe2.0 के इंस्टाग्राम पेज पर सामने आया है. जिसमें शाहरुख खान रेड शर्ट और ब्लू जींस पहने हुए मीडिया से बात करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक पत्रकार शाहरुख से पूछते हैं कि, “शाहरुख जी क्या ये सच है कि हर शूटिंग के दौरान आप अपनी पत्नी को 8-10 बार कॉल करते हैं?” क्या आप उनसे डरते हैं?” जिसके बाद पत्रकार के सवाल का जवाब शाहरुख खान ने बहुत ही मजाकिया अंदाज में दिया.


मुझे गौरी की बार-बार याद आती है – शाहरुख खान

शाहरुख खान सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं कि, “फोन का डर से क्या कनेक्शन है? वो मुझे याद आती है, इसलिए मैं फोन कर लेता हूं. अब अगर वो मुझे वो हर 5 मिनट बाद भी याद आएगी तो मैं फोन करता हूं…अगर हर 5 घंटे में याद आए तब भी मैं फोन तो करूंगा और ​​मैं किसी और के बीवी को फोन नहीं कर रहा हूं हर 5 मिनट में, मुझे लगता है कि ये ठीक है..”  एक्टर की इस हाजिरजवाबी पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ में नजर आए थे. अब वो बहुत जल्द ‘जवान’ में दिखाई देंगे. वहीं उनकी पत्नी गौरी भी एक इंटीरियर डिजाइनर हैं. जो कई बड़े सेलिब्रिटीज के घर को सजा चुकी हैं.

यह भी पढ़ें-

‘गब्बर सिंह’ ने तोड़ दिया था खुद से किया प्रॉमिस…जानिए किस चीज को कहा था ऊपर वाले से मिली सजा ?

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments