Elvish Yadav Snake Controversy: नोएडा में रेव पार्टी आयोजित कराने और उसमें सांपों का जहर और लड़कियां सप्लाई करने के आरोपों से घिरे बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के सामने एक नई मुसीबत आ गई है. एल्विश यादव के जहरीले सापों के जहर की सप्लाई मामले में बड़ा अपडेट आया है. कांड के मुख्य आरोपी राहुल और उसके साथियों के पास से 20 ml सांप का जहर बरामद हुआ है. ज़हर को जयपुर की लैब में जांच के लिए भेजा गया है. ये कथित ज़हर 3 नवंबर को पांच सपेरों की गिरफ्तारी के बाद बरामद हुआ था जिसे पार्टी में सप्लाई करने के लिए मंगवाया गया था.