Saturday, December 2, 2023
HomeBollywoodकई सालों से थेरेपी ले रहे आमिर खान और उनकी आयरा ख़ान,...

कई सालों से थेरेपी ले रहे आमिर खान और उनकी आयरा ख़ान, डिप्रेशन को लेकर कही ये बात— News Online (www.googlecrack.com)

World Mental Health Day 2023: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा ख़ान (Ira Khan) अक्सर मेंटल हेल्थ, डिप्रेशन और एंग्जाइटी को लेकर बात करती रहती हैं. आयरा ख़ुद भी डिप्रेशन जैसी गंभीर समस्या से जूझ चुकी हैं. अब हाल ही में आयरा ने अपने पापा आमिर खान के साथ मेंटल हेल्थ पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो लोगों को मानसिक स्वास्थ से जुड़ी समस्याओं को लेकर जागरुक करती नज़र आ रही हैं.

10 अक्टूबर को मेंटल हेल्थ डे यानी विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर आयरा और आमिर खान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कहते हैं, ‘मैथ्स सीखने के लिए हम स्कूल या टीचर के पास जाते हैं या ट्यूशन जाते हैं. अगर बाल कटवाने हों तो सैलून या दुकान जाते हैं जहां पर वो इंसान हमारे बाल काटता है जो उसमें ट्रेंड हो. घर पर अगर फर्नीचर का काम हो या फिर नल ठीक करने का काम हो तो हम उस व्यक्ति के पास जाते हैं जो ये काम जानता हो. या बीमार हैं तो डॉक्टर के पास जाते हैं. जिंदगी में ऐसे बहुत सारे काम हैं जो हम खुद नहीं कर पाते हैं जिसमें हमें किसी दूसरे आदमी की मदद लेनी पड़ती है औरे ऐसे फैसले हम बड़ी आसान सी ले लेते हैं.बगैर किसी शर्म या झिझक के.’

‘इसी तरह जब हमें मानसिक या जज्बाती मदद की जरूरत पड़ती है तब हमें बिना झिझक ऐसे व्यक्ति के पास जाना चाहिए जो हमारी मदद कर सकता है ट्रेंड है प्रोफेशनल है.’ इस पूरी बातचीत के दौरान आमिर ये भी बताते हैं कि वो और उनकी बेटी कई सालों से थेरेपी ले रहे हैं.आमिर ये भी सुझाव देते हैं कि अगर आप भी किसी मानसिक या जज्बाती तकलीफ से गुजर रहे हैं तो  बिना झिझक ऐसे शख्स से के पास जाएं जो आपकी मदद कर सके


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments