Sunday, September 17, 2023
HomeBollywoodकियारा आडवाणी ने आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए दिया...

कियारा आडवाणी ने आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए दिया था ऑडिशन, एक्ट्रेस ने किया खुलासा— News Online (www.googlecrack.com)

Kiara Advani On Laal Singh Chaddha: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी फिल्म सत्यप्रेम की कथा को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. सत्यप्रेम की कथा जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. कियारा की अब तक जितनी भी फिल्म आई हैं वह हिट ही साबित हुई हैं. कियारा ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के लिए ऑडिशन दिया था. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया है कि उन्होंने किस रोल के लिए ऑडिशन दिया था.

कियारा ने फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में कियारा आडवाणी ने रोल के लिए ऑडिशन देने की अपनी इच्छा जाहिर की. उन्होंने इसके लिए लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर का उदाहरण दिया. कियारा ने बताया कि उन्होंने लाल सिंह चड्ढा के लिए ऑडिशन दिया था. शुरुआत में उन्हें नहीं पता था कि ये किस प्रोजेक्ट के लिए है. 

ऑडिशन के बारे में बात की
कियारा ने अपने ऑडिशन के बारे में बात करते हुए कहा कि वह इसे दोबारा नहीं देखना चाहेंगी. यह सुझाव देते हुए कि उसने अच्छा परफॉर्म नहीं किया होगा. कियारा ने आगे कास्टिंग के महत्व पर जोर दिया और कहा कि यह इस बारे में नहीं है कि कौन बेहतर एक्टर है, बल्कि यह है कि किसी कैरेक्टर के लिए बेस्ट फिट कौन बैठता है. उन्होंने ऑडिशन प्रक्रिया के लिए अपनी सराहना व्यक्त की.

कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह सत्यप्रेम की कथा में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आईं थीं. इसके अलावा वह राम चरण के साथ गेम चेंजर में नजर आएंगी. रिपोर्ट्स की माने तो ‘जी ले जरा’ में प्रियंका चोपड़ा की जगह कियारा आडवाणी को कास्ट किया जा सकता है. हालांकि अभी तक कियारा के फिल्म का हिस्सा होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें: भोजपुरी एक्ट्रेस Akanksha Dubey मौत मामले में आरोपी समर सिंह को मिलेगी बेल या होगी जेल? जमानत याचिका पर आज है सुनवाई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments