Saturday, September 23, 2023
HomeBollywood'कुछ लोग रातोंरात कामयाब हो जाते हैं, कुछ...' अंडर यूटिलाइज्ड कहे जाने...

‘कुछ लोग रातोंरात कामयाब हो जाते हैं, कुछ…’ अंडर यूटिलाइज्ड कहे जाने परयामी गौतम का रिएक्शन— News Online (www.googlecrack.com)

Yami Gautam Reaction On Calling Under Utilized: अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. डायलॉग्स से लेकर कोर्टरूम और कॉमेडी सीक्वेंस तक को दर्शक पसंद कर रहे हैं. फिल्म में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम अहम रोल निभाते दिखाई दिए हैं. 

‘ओएमजी 2’ को लेकर यामी गौतम भी सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक यूजर ने उनको अंडर यूटिलाइज्ड कह दिया जिसके बाद यामी ने उन्हें जवाब दिया और साथ ही अपना एक्सपीरियंस शेयर किया.



 यूजर ने की यामी की तारीफ, बताया अंडर यूटिलाइज्ड 
दरअसल यूजर ने ट्विटर पर लिखा- ‘यह हैरानी की बात है कि कैसे यामी गौतम हर बार अपनी परफॉर्मेंस से हमें हैरान कर देती हैं! #OMG2 कोई अपवाद नहीं है. वह अपने हर फ्रेम की मालिक हैं! उनकी खामोशी भी बहुत कुछ कहती है. मुझे ‘अंडररेटेड’ शब्द से नफरत है. मैं बस इतना कहूंगा कि हमारे फिल्म मेकर्स ने उनका कम इस्तेमाल किया है.’

‘कुछ लोगों को रातों-रात कामयाबी मिल जाती है’
इस ट्वीट का जवाब देते हुए यामी गौतम ने लिखा- ‘कुछ लोगों को रातों-रात कामयाबी मिल जाती है, कुछ लोगों को सालों तक लगातार खुद को साबित करना पड़ता है. कुछ लोग अपने टैलेंट (या उसकी कमी) की मार्केटिंग करने में महान होते हैं, कुछ लोग सिर्फ अपने टैलेंट को बोलना चाहते हैं. एक एक्ट्रेस के तौर पर मैं सिर्फ एक्टिंग करना जानती हूं और अच्छी स्क्रिप्ट और वर्साटाइल कैरेक्टर्स की पहचान करने के लिए कड़ी मेहनत करती हूं, यही मेरा टैलेंट है.’

‘मैं अपने टैलेंट की मार्केटिंग को ज्यादा नहीं समझती’
यामी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे लिखा- ‘मैं अपने टैलेंट की मार्केटिंग को ज्यादा नहीं समझती या उसमें शामिल नहीं होती. बदकिस्मती से हमारी इंडस्ट्री के ज्यादातर लोगों के लिए सब कुछ किसी शख्स या प्रोजेक्ट की मार्केटिंग पर डिपेंड करता है, न कि किसी स्क्रिप्ट या कैरेक्टर की गहराई पर. शायद यही वजह है कि लोगों को लगता है कि मेरा कम इस्तेमाल किया जा रहा है’.  

एक्ट्रेस ने यूजर को कहा शुक्रिया 
यामी गौतम ने आगे शख्स का शुक्रिया भी अदा किया. उन्होंने लिखा- ‘वैसे भी, आपके शब्दों के लिए बहुत बहुत शुक्रिया आविष्कार, यह वाकई में बहुत एक्साइटेड है.’

ये भी पढ़ें: Gadar 2 Screening: सनी देओल संग गेयटी गैलेक्सी पहुंचे बॉबी देओल, ऑडियंस के साथ झूमते आए नजर, वीडियो शेयर कर लिखा- ‘आपके लिए खुश हूं भैया’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments