Sunday, September 24, 2023
HomeBollywoodक्या अपनी फिल्म की टिकट खरीदतें हैं शाहरुख खान? फैन के सवाल...

क्या अपनी फिल्म की टिकट खरीदतें हैं शाहरुख खान? फैन के सवाल पर किंग खान ने दिया ये जवाब— News Online (www.googlecrack.com)

ASK SRK: शाहरुख खान आज अपने फैंस के साथ आस्क एसआरके सेशन कर रहे हैं. इस बीच एक्टर अपने फैंस के सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं. उनके कुछ फैंस तो लाजिमी सवाल कर रहे हैं वहीं कुछ बेतुके सवाल पूछकर किंग खान को परेशान करना चाह रहे हैं. हालांकि किंग खान भी किसी चीज से घबराते नहीं, हाल ही में उनके एक फैन ने टिकट खरीदने को लेकर उनसे सवाल कर लिया. जिसका एसआरके ने मजेदार तरीके से मुंहतोड़ जवाब दिया.

फैन ने शाहरुख से पूछा बेतुका सवाल
आस्क एसआरके सेशन के दौरान एक फैन ने एसआरके से पूछ लिया कि क्या वो अपनी टिकट खुद खरीद लेते हैं. शाहरुख ने भी अपने फैन को निराश न करते हुए उसी लहजे में उसका जवाब दिया और लिखा, ‘तुम क्या अपनी सैलरी खुद पे करते हो??’ 

‘फिल्म में नहीं हैं डरावने सीन’
वहीं जवान में शाहरुख को लेकर एक फैन ने अपने बच्चे के डर के बारे में बताया और लिखा, ‘अब भी मेरा बच्चा जवान में आपके लुक को देखकर डर रहा है, फिर भी हम जवान देखने की तैयारी कर रहे हैं.’ इसके जवाब में एसआरके ने लिखा, ‘मुझे माफ कर देना, लेकिन फिल्म बिल्कुल डरावनी नहीं है, उसे फिल्म जरुर दिखाना.’

कैमियो करती नजर आएंगी कई एक्ट्रेसेस
इस फिल्म से कई एक्ट्रेसेस का नाम जुड़ रहा है. दरअसल खबरें हैं कि फिल्म में दीपिका पादुकोण, कियारा आडवाणी के साथ कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस कैमियो करती नजर आएंगी. फिल्म में शाहरुख के अपोजिट नयनतारा लीड रोल में नजर आएंगी. वहीं विजय सेतुपति विलेन का रोल प्ले करते दिखाई देंगे. वहीं फिल्म की रिलीज की बात करें तो ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज थिएटर्स में होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें: ‘जवान’ का ट्रेलर देखने के बाद ऐसा था गौरी खान का रिएक्शन, फैन के सवाल पर Shahrukh Khan ने किया खुलासा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments