Monday, December 11, 2023
HomeBollywoodक्या फिल्म में राज कुंद्रा ने खोले पॉर्नोग्राफी केस से जुड़े राज?...

क्या फिल्म में राज कुंद्रा ने खोले पॉर्नोग्राफी केस से जुड़े राज? जानें UT 69 में क्या खास— News Online (www.googlecrack.com)

UT 69 Movie Review: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की फिल्म UT 69 रिलीज हो गई है. पॉर्नोग्राफी केस में फंसे राज कुंद्रा की इस फिल्म को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि ये कई अनसुने राज खोलेगी. उनकी फिल्म कैसी है और इसमें उन्होंने अपनी जिंदगी और जेल से जुड़े क्या खुलासे किए हैं, आइए जानते हैं. 

फिल्म का नाम UT 69 क्यों?
फिल्म का नाम सुनकर आपके मन में भी यही सवाल होगा कि UT 69 क्या है? तो बता दें कि राज कुंद्रा अंडर ट्रायल पर थे और उनका कैदी नं. 69 था. इसलिए फिल्म का नाम UT 69  रखा गया है. 

UT 69 फिल्म के जरिए क्या बड़े खुलासे हुए…

  1. राज कुंद्रा के जेल जाने के बाद ऐसी खबरें थीं कि शिल्पा शेट्टी उनसे रिश्ता तोड़ने वाली हैं. लेकिन इसके उलट फिल्म में दिखाया गया है कि राज कुंद्रा अपनी पत्नी शिल्पा को कॉल किया करते थे. शिल्पा बार-बार उन्हें भरोसा दिलाती थीं कि वह जल्द ही बेल दिलवा देंगी.
  2. हर हफ्ते शिल्पा शेट्टी अपने पति को खत भी लिखा करती थीं. लेटर में शिल्पा अपने शूटिंग और बच्चों के बारे में बताया करती थीं.
  3. जेल के अंदर रहने के बाद राज कुंद्रा वीगन से नॉन वेजिटेरियन बन गए.
  4. फिल्म मे संजय दत्त का भी जिक्र हुआ है. आर्थर रोड जेल में बंद कैदी राज कुंद्रा से कहते हैं कि संजय दत्त जेल के अंदर पंखा लगा कर गए हैं. आप जब बाहर निकलना तो, हम जैसे लोगों की मदद जरूर करना.
  5. जेल के सभी कैदी राज कुंद्रा के साथ मिलकर शिल्पा शेट्टी का रियलिटी शो सुपर डांसर भी देखा करते थे. एक दिन खाना खाते समय एक कैदी ने राज कुंद्रा से पूछा कि ‘आप ज्यादा पैसे कमाते हैं या शिल्पा जी?’ पहले तो राज हंस पड़ते हैं और फिर कहते हैं दोनों मिल कर कमा लेते हैं. 

कहानी भी जान लेते हैं…
ट्रेलर में  जो कहानी दिखाई गई थी, फिल्म में भी उतनी ही है. फिल्म की कहानी राज कुंद्रा के जेल जाने से शुरू होती है और बेल मिलने तक खत्म हो जाती हैं. सारे विवाद से बचते हुए इसमें सिर्फ ये दिखाया है कि इतने बड़े सेलिब्रिटी राज कुंद्रा को जेल के अंदर किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अब जाहिर सी बात है जेल है तो, वहां ऐशो आराम तो नहीं मिलेगा. 

कैसी है फिल्म
अगर आप सोच कर बैठे हैं कि फिल्म में आपको ये देखने को मिलेगा कि किस तरह से राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंसे? क्या ये सच है कि वो ऐसी फिल्में बनाते थे? या जेल से आने के बाद उन्होंने क्या किया? तो ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा.हां, राज कुंद्रा की एक्टिंग अच्छी है. राज कुंद्रा की ये डेब्यू फिल्म है और उन्हें देखकर नहीं लगता कि वो पहली बार एक्टिंग कर रहे हैं. 

जेल के अंदर सेलेब्स को क्या-क्या सहना पड़ता है और वहां की जिंदगी कैसी होती है, ये जानना है तो आप फिल्म देख सकते हैं, नहीं तो फिर आपके 2-3 घंटे बर्बाद होंगे.

ये भी पढ़ें: Elvish Yadav FIR: विदेशी लड़कियां, नशे के लिए स्नेक वैनम, हाई प्रोफाइल रेव पार्टी ऑर्गनाइज करते थे एल्विश यादव, कैसे पुलिस ने दबोचा? जानें FIR की डिटेल्स

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments