Sunday, December 10, 2023
HomeBollywoodखुद के शरीर से नफरत और नींद में चलने की आदत, हैरान...

खुद के शरीर से नफरत और नींद में चलने की आदत, हैरान कर देंगे इलियाना के ये किस्से— News Online (www.googlecrack.com)

Ileana D’Cruz Unknown Facts: बड़े पर्दे की खूबसूरत अदाकारा इलियाना डिक्रूज का जन्म 1 नवंबर 1987 के दिन मुंबई में रोनाल्डो डिक्रूज और समीरा डिक्रूज के घर में हुआ था. उन्होंने बेहद कम उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. दरअसल, इलियाना ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और महज 19 साल की उम्र में उन्हें एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का मौका मिला गया था. इलियाना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत दक्षिण भारतीय फिल्मों से की थी. उनकी पहली फिल्म ‘देवासु’ थी, जिसके लिए उन्हें बेस्ट न्यूकमर ऑफ साउथ के फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.

इन फिल्मों में दिखा चुकीं अपना जलवा

देवासु के बाद इलियाना ने ‘पोकरी’, ‘किक’, ‘जुलाई’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. साउथ में कामयाबी की उड़ान भरने के बाद इलियाना डिक्रूज ने बॉलीवुड का रुख किया. उनकी पहली ही हिंदी फिल्म ‘बर्फी’ थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. अनुराग बासु के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लिए इलियाना को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के चार अवॉर्ड मिले थे. इसके बाद वह ‘मैं तेरा हीरो’, ‘रेड’ और ‘बादशाहो’ आदि फिल्मों में नजर आईं. आखिरी बार उन्होंने अभिषेक बच्चन के साथ ‘द बिग बुल में देखा गया. 

इलियाना को है नींद में चलने की आदत

अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने वाली इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं. कुछ साल पहले एक्ट्रेस ने ट्विटर पर अपने बारे में कुछ ऐसा बताया था, जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया था. इलियाना ने खुलासा किया था कि उन्हें नींद में चलने की आदत है. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि वह लगभग मान चुकी हैं कि वह रात को नींद में चलती हैं. उन्होंने आगे कहा था कि अगर वह नींद में नहीं चलती हैं तो सुबह उन्हें अपने पैरों में सूजन और जख्म क्यों नजर आते हैं. 

अपने शरीर से नफरत करती हैं इलियाना

आपको यह बात हैरान कर देगी कि इलियाना डिक्रूज अपने शरीर से बेइंतहा नफरत करती हैं. दरअसल, इसका खुलासा भी उन्होंने खुद ही किया था. इलियाना ने बताया था कि उन्हें अपना शरीर पसंद नहीं है. ऐसे में वह खुद को कभी आइने में भी नहीं देखना चाहती थीं. इस मामले में विशेषज्ञों ने बताया था कि यह एक मनोवैज्ञानिक स्थिति है, जिसमें संबंधित व्यक्ति अपने शरीर में खामियां ढूंढता है. इससे जूझ रहे लोगों का शरीर चाहे कितना भी सुंदर और आकर्षक क्यों न हो, वे खुद में हमेशा कमियां खोजते रहते हैं.  

Aishwarya Rai Bachchan Birthday: एक्ट्रेस नहीं होतीं तो क्या बनतीं ऐश्वर्या? अभिनेत्री की सोच जानकर आप भी करेंगे सलाम

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments