Sushmita Sen Taali Trailer Out: सुष्मिता सेन की ‘ताली’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में सुष्मिता एक ऐसे किन्नर का किरदार निभा रही हैं, जो गणेश से गौरी बनने तक का सफर तय करता है. लेकिन कहानी सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है. ये एक बदलाव की नई पहल भी करता है और ट्रांसजेंडर्स को उनका जीने का हक भी दिलाता है.
ये भी पढ़ें: जन्म के समय Bipasha Basu की बेटी देवी के दिल में थे दो छेद, याद आते ही एक्ट्रेस की आंखों से छलके आंसू