Saturday, September 23, 2023
HomeBollywoodगदर 2 के लिए सनी देओल ने कम कर दी अपनी फीस!...

गदर 2 के लिए सनी देओल ने कम कर दी अपनी फीस! प्रोडक्शन में लगाया बजट, डायरेक्टर ने किया खुलासा— News Online (www.googlecrack.com)

Sunny Deol Compromised With His Fees: ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद अब ‘गदर 2’ धमाल मचाने के लिए तैयार है. ‘गदर 2’  11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने सनी देओल को लेकर खुलासा किया है कि फिल्म के लिए सनी देओल ने अपनी फीस से कॉम्प्रोमाइज किया है. दरअसल ‘गदर 2’ का बजट ज्यादा नहीं था जिसके चलते सनी देओल ने अपनी फीस कम कर दी.

लेहरन रेट्रो से बात करते हुए अनिल शर्मा ने बताया कि जब फिल्म मेकर उनसे फिल्म में इस्तेमाल किए गए गाड़ियों के बारे में बात कर रहे थे, तो उनसे फिल्म के बजट के बारे में पूछा गया. तब पहले तो अनिल शर्मा थोड़ा सा झिझके लेकिन बाद में उन्होंने कहा, ‘लोग मार्केट में 80, 100, 150 करोड़ बोलते हैं. लेकिन हमारा बजट ऐसा कुछ नहीं है. यह बहुत कम है.’

सनी देओल ने खुद कम की फीस
अनिल शर्मा के बेटे और ‘गदर 2’ में ‘तारा सिंह’ के बेटे का किरदार निभाने वाले एक्टर उत्कर्ष शर्मा ने कहा कि टेक्नीशियन से लेकर कलाकार तक चाहते थे कि फिल्म का ज्यादा से ज्यादा बजट प्रोडक्शन में खर्च हो. वहीं अनिल ने आगे बताया कि बजट के हिसाब से सबकी फीस को कंट्रोल किया गया. सनी देओल की फीस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘सच बताऊं तो सनी ने खुद ही अपनी फीस कम कर दी. इन दिनों एक्टर्स की फीस डायरेक्टर्स से बहुत ज्यादा है.’

इंडियन आर्मी ने भी किया सपोर्ट
अनिल शर्मा की मानें तो शूटिंग का बजट 500-600 करोड़ तक होता है. उनमें से 150 से 200 करोड़ लीड एक्टर का हिस्सा होता है. लेकिन हमने सोचा था कि पैसा प्रोडक्शन में लगाया जाए. अनिल शर्मा ने आगे ये भी खुलासा किया कि बजट के चलते वीएफएक्स का इस्तेमाल न करके ‘गदर 2’ में रियल एक्शन चलाया गया. हालांकि भारतीय सेना ने भी फिल्म मेकर्स को सपोर्ट किया और उन्होंने अपने वाहन, टैंक और सैनिकों के साथ-साथ शूटिंग के लिए जगह भी दी.

ये भी पढ़ें: ‘Don 3’ में कौन निभाएंगी रणवीर सिंह की ‘जंगली बिल्ली’ का रोल? लिस्ट में शामिल इन बड़ी एक्ट्रेसेज़ के नाम

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments