Tuesday, December 12, 2023
HomeBollywoodगौरी खान के सामने सेट पर शूटिंग नहीं कर सकते शाहरुख खान,...

गौरी खान के सामने सेट पर शूटिंग नहीं कर सकते शाहरुख खान, बोले- ‘मैं किसी ऐसे इंसान के सामने…’— News Online (www.googlecrack.com)

Shah Rukh Khan Love For Gauri Khan: शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री में रोमांस का बादशाह कहा जाता रहा है. उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई बल्कि ज्यादात रोमांटिक फिल्में ही की हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख सिर्फ रील लाइफ में नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी बेहद रोमांटिक हैं. वे अपनी वाइफ गौरी खान से बहुत प्यार करते हैं और इसका वे अक्सर खुले तौर पर इजहार करते भी दिखाई देते हैं.

इंडिया टुडे मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने अपने और गौरी खान के रिश्ते को लेकर कई राज खोले थे. उन्होंने बताया था कि वे गौरी के सामने एक्टिंग नहीं कर पाते. उन्होंने कहा था, “मैं किसी ऐसे इंसान के सामने एक्टिंग नहीं कर सकता जो मुझे बहुत अच्छी तरह से जानता हो. इसी दौरान फिल्म मेकर विवेक वासवानी ने भी कपल के रिश्ते को लेकर कई बातों का खुलासा किया था.

‘ऑक्सीजन के बिना तो रह सकते हैं लेकिन…’
विवेक वासवानी ने कहा था, शाहरुख ऑक्सीजन के बिना तो रह सकते हैं लेकिन गौरी के बिना नहीं. वे कभी नहीं लड़ते. जब वह चिल्लाती है तो वह सुनता है. शाहरुख उनसे काफी इंप्रेस्ड हैं. बता दें कि इसके अलावा एक बार शाहरुख खान ने यह भी रिवील किया था कि वे अपनी वाइफ गौरी खान को शूटिंग के दौरान भी काफी मिस करते हैं और उन्हें जब भी उनकी याद आती हैं वे उन्हें उतनी बार कॉल करते हैं.

ऐसे शुरू हुई थी शाहरुख-गौरी की लव स्टोरी
शाहरुख खान और गौरी खान पहली बार अपने एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे. तभी उनकी दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके बाद कपल ने 25 अक्टूबर, 1991 को शादी कर ली. अब कपल की शादी को 32 साल हो चुके हैं और अब कपल के तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम हैं. अपने बच्चों के साथ कपल आज एक खुशहाल जिंदगी जी रहा है.

ये भी पढ़ें: Busan की सड़कों पर दिखा Karishma Tanna का देसी स्वैग! ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी और सनग्लासेस में बेहद स्टनिंग लगीं एक्ट्रेस

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments