Saturday, June 10, 2023
HomeBollywoodचिरंजीवी का खुलासा, ‘गॉडफादर’ के प्रोड्यूसर को सलमान खान ने कहा था-...

चिरंजीवी का खुलासा, ‘गॉडफादर’ के प्रोड्यूसर को सलमान खान ने कहा था- ‘दफा हो जाइए’— News Online (www.googlecrack.com)

Salman Khan Angry on Godfather Producer: जहां एक तरफ सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के एक बड़े सुपरस्टार हैं तो वहीं दूसरी तरफ चिरंजीवी (Chiranjeevi) साउथ सिनेमा के. दोनों की अपने आप में काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वहीं अब ये दोनों सुपरस्टार एक साथ पर्दे पर लोगों का मनोंरजन करने वाले हैं. पिछले कुछ समय से चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्म ‘गॉडफादर’ (Godfather) काफी चर्चाओं में बनी हुई है. इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो होने वाला है. इसी बीच साउथ अभिनेता ने खुलासा किया है कि फिल्म की फीस को लेकर सलमान खान प्रोड्यूसर पर गुस्सा हो गए थे.

सलमान ने तुरंत कर दिया हां

चिरंजीवी ने हाल ही में फिल्म कंपेनियन को दिए एक इंटरव्यू में गॉडफादर के लिए सलमान खान की फीस को लेकर बात की है. चिरंजीवी ने बताया की उन्होंने पर्सनली सलमान खान को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया था और तुरंत एक मिनट के भीतर ही उन्होंने इस फिल्म के लिए हां भी कर दिया था.

प्रोड्यूसर से कहा ‘दफा हो जाइए’

चिरंजीवी ने आगे बताया कि जब उनके प्रोड्यूसर सलमान खान के पास पहुंचे और उन्हें ‘गॉडफादर’ के लिए फीस का ऑफर दिया, पता नहीं वो कितने पैसे थे, लेकिन सलमान ने उसके लिए मना कर दिया. सलमान ने कहा, “राम और चिरंजीवी के प्रति जो मेरा प्यार है उसे आप पैसों से नहीं खरीद सकते, ‘दफा हो जाइए.’”

अपने इस बातचीत में चिरंजीवी ने सलमान खान को अपने परिवार का सबसे अच्छा दोस्त बताया और कहा, “वो हम सबकी बहुत इज्जत करते हैं और उसी तरह हम भी उनका सम्मान करते हैं.”

कब रिलीज हो रही है गॉडफादर?

बता दें, गॉफादर (Godfather) हॉलीवुड फिल्म ‘लूसिफर’ (Lucifer) की हिंदी रीमेक है, जिसमें चिरंजीवी (Chiranjeevi) लीड रोल में हैं तो वहीं सलमान खान (Salman Khan) कैमियो में. ये फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें- 

Bigg Boss 16: शो के पहले दिन ही इस कारनामे के कारण लोगों के निशाने पर आईं अर्चना गौतम, ट्रोल्स ने खोला मोर्चा

तलाक के बाद Arbaaz Khan के साथ ऐसा है Malaika Arora का रिश्ता, एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments