Friday, December 8, 2023
HomeBollywoodजब 'टाइगर' ने 'जवान' पर गन तानकर चला दी गोली! हालात देख...

जब ‘टाइगर’ ने ‘जवान’ पर गन तानकर चला दी गोली! हालात देख उड़ गए थे हर किसी के होश— News Online (www.googlecrack.com)

Throwback Thursday: ‘पठान’ के बाद ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर चुका है. अब ‘टाइगर’ के आने का इंतजार है. पठान, जवान और टाइगर की वजह से शाहरुख खान और सलमान खान सुर्खियों में बने हुए हैं. ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसा किस्सा लेकर आए हैं, जब ‘टाइगर’ ने ‘जवान’ पर गन तान दी थी और गोली भी चला दी थी. यकीनन इतनी बात सुनकर आपके भी होश उड़ गए होंगे और उस वक्त मौके पर मौजूद लोगों का भी ऐसा ही हाल हुआ था. आइए आपको बताते हैं कि आखिर उस दिन हुआ क्या था? 

इस फिल्म से जुड़ा है पूरा किस्सा
बता दें कि सलमान खान और शाहरुख से जुड़े इस किस्से का सीधा ताल्लुक डायरेक्टर राकेश रोशन की फिल्म करण अर्जुन से है. हुआ यूं था कि फिल्म में एक-दूसरे की जान बचाने के लिए अपनी जिंदगी तक कुर्बान करने को तैयार करण और अर्जुन यानी सलमान-शाहरुख के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई थी, जिसके बाद सलमान ने सबके सामने किंग खान पर गोली चला दी. उस दौरान राकेश रोशन तो कांपने लगे थे. 

यह थी उस घटना के पीछे की हकीकत

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह पूरी घटना दरअसल एक प्रैंक थी. हुआ यूं था कि शूटिंग के दौरान सेट पर एक दिन पार्टी आयोजित की गई थी. उस दौरान सलमान और शाहरुख खान ने प्रैंक करने का प्लान बनाया. उन्होंने शाहरुख से कहा कि जब मैं डांस करने के लिए कहूंगा तो मना कर देना फिर हम लड़ाई करेंगे और मैं आपको गोली मार दूंगा. इसके बाद एक्शन डायरेक्टर के पास से ब्लैंक गन मंगाई गई और प्लान को दोनों ने मिलकर अंजाम दे दिया. 

कांपने लगे थे राकेश रोशन के पैर

बता दें कि जैसे ही सलमान खान ने शाहरुख खान पर गोली चलाई तो हर किसी के होश उड़ गए. कुछ लोग तो वहां से इसलिए निकलने की कोशिश करने लगे कि वह मामले में फंस न जाएं. हालात तो उस वक्त ज्यादा बिगड़े, जब सलमान खान ने पार्टी में मौजूद हर शख्स को गोली मारने की धमकी दे दी. यह सुनकर तो राकेश रोशन के पैर कांपने लगे थे. हालांकि, कुछ देर बाद सलमान ने प्रैंक की जानकारी दी तो हर किसी की हंसी छूट गई.

‘इनके घर का खाना खाया है इसलिए Shah Rukh Khan बना हूं’, किंग खान ने किसके लिए कह दी ये बड़ी बात?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments