Monday, May 29, 2023
HomeBollywoodजब डायरेक्टर ने धर्मेंद्र के साथ की थी धोखेबाजी, गुस्से में सनी...

जब डायरेक्टर ने धर्मेंद्र के साथ की थी धोखेबाजी, गुस्से में सनी देओल ने लगा दिए थे कई थप्पड़!— News Online (www.googlecrack.com)

Dharmendra Sunny Deol Bonding: बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी खासी सुर्ख़ियों में रह चुके हैं. यहां हम आपको एक्टर की फ़िल्मी लाइफ से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाने वाले हैं जिसकी एक समय खूब चर्चा हुई थी. असल में धर्मेंद्र एक बार फिल्ममेकर कांति लाल शाह (Kanti Lal Shah) की फिल्म ‘आज का गुंडा’ में काम कर रहे थे. यह वाकया इसी फिल्म की शूटिंग से जुड़ा हुआ है.

कांति लाल शाह को उनकी अपनी बनाई गईं मसाला बी-ग्रेड फिल्मों के लिए जाना जाता है. फिल्म ‘आज का गुंडा’ भी एक मसाला फिल्म थी. मामला कुछ यूं हैं कि इस फिल्म के लिए कांति शाह ने धर्मेंद्र पर एक सीन फिल्माया था.  इस सीन में कांति ने धरम पाजी के सीने के ऊपर तेल लगवाकर उनसे घुड़सवारी करवाई थी.

ख़बरों की मानें तो कांति लाल शाह की बातों में आकर यहीं धर्मेंद्र गच्चा खा गए थे. धर्मेंद्र को नहीं पता था कि कांति शाह ने उनके बॉडी डबल के ऊपर एक रेप सीन फिल्माया है और इस सीन के साथ धरम पाजी का घुड़सवारी वाला सीन मिक्स करके दिखाया जाना था. हालांकि, इस बीच फिल्म ‘आज का गुंडा’ की यूनिट में से किसी शख्स ने सनी देओल को यह बता दिया कि उनके पिता एडल्ट फिल्म में काम कर रहे हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बात से तिलमिलाए सनी ने कांति शाह को घर बुलाया और उन्हें उनकी इस हरकत के लिए जमकर खरी खोटी सुनाई. यहां तक कि लीगल एक्शन की धमकी देकर फिल्म की रिलीज भी सनी देओल ने ही रुकवाई थी. बताते हैं कि सनी देओल ने इस दौरान कांति को थप्पड़ भी मार दिए थे.

जब इस एक्ट्रेस के लिए Ranbir Kapoor ने छोड़ दिया था घर, ऋषि कपूर और नीतू को लगा था गहरा धक्का!

बाहुबली में Sridevi के ठुकराए रोल से स्टार बनीं साउथ एक्ट्रेस राम्या, शिवगामी के लिए नहीं थीं पहली पसंद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments