Monday, December 11, 2023
HomeBollywoodजब फ्लॉप हुई श्रीदेवी की फिल्म तो नंगे पांव मंदिर गई थीं...

जब फ्लॉप हुई श्रीदेवी की फिल्म तो नंगे पांव मंदिर गई थीं बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना— News Online (www.googlecrack.com)

Boney Kapoor and Sridevi Film: फिल्ममेकर बोनी कपूर ने हाल ही में अपने करियर के मुश्किल दौर के बारे में बात की. उन्होंने ये भी बताया कि जब श्रीदेवी और अनिल कपूर की फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा फ्लॉप हुई तो उनकी पहली पत्नी मोना ने सपोर्ट किया.

न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने अपने काम, और उस वक्त को याद किया जब श्रीदेवी स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई. बोनी ने बताया कि फिल्म के फ्लॉप होने के बाद न सिर्फ उनका पैसा बल्कि इंवेस्टर्स का पैसा भी डूब गया था. बोनी ने कहा,’अपने पैसे के अलावा वो पैसा भी डूब गया था जो उधार लिया था.’

आगे बोनी ने कहा, ‘मेरी पत्नी उस वक्त साथ थीं. वो नंगे पैर सिद्धिविनायक मंदिर भी गई. मेरे भाई मेरे साथ खड़े हुए.’

बता दें कि रूप की रानी चोरों का राजा में श्रीदेवी और अनिल कपूर लीड रोल में थे. फिल्म को सतीश कौशिक ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, परेश रावल और जॉनी लीवर जैसे स्टार्स नजर आए थे.

बोनी कपूर की पर्सनल लाइफ

वहीं बोनी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पहली शादी मोना के साथ हुई थी. मोना और बोनी को दो बच्चे हुए, एक बेटा और एक बेटी. बेटे का नाम अर्जुन कपूर है और बेटी का नाम अंशुला कपूर. बोनी और मोना की शादी 1983 से लेकर 1996 तक चली. जून 1996 में बोनी और श्रीदेवी की शादी हुई, हालांकि, उन्होंने इसे पब्लिक जनवरी 1997 में किया था.

मोना की डेथ मार्च 2012 में हुई थी. अर्जुन अक्सर अपनी मां को याद करते हुए फोटोज शेयर करते हैं. वो इमोशनल पोस्ट भी लिखते हैं. वहीं श्रीदेवी की डेथ की डेथ फरवरी 2018 को हुई थी.

 

ये भी पढ़ें- एक महीने पहले पत्नी से अलग हुए Deadpool एक्टर ने किया पोस्ट, लिखा- ‘दर्द बहुत अच्छा है’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments