Friday, December 8, 2023
HomeBollywoodजब शूटिंग के पहले दिन ही बड़े शो से बाहर हो गए...

जब शूटिंग के पहले दिन ही बड़े शो से बाहर हो गए थे शरद केलकर, बोले- 30-40 टेक के बाद भी…— News Online (www.googlecrack.com)

Sharad Kelkar Struggle: एक्टर शरद केलकर टीवी और फिल्मों में दो दशकों से एक्टिव हैं. उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. हालांकि, उन्होंने इस नेम-फेम के लिए काफी स्ट्रगल किया है. हाल ही में शरद ने बताया कि शुरुआती दिनों में उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था.

जब शो से बाहर हुए एक्टर

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में शरद ने कहा, ‘मैं लगभग ढाई, तीन साल तक स्ट्रगल के फेज में था. जब मुझे 2003 में अपना पहला शो मिला तो मैं बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ एक शो करने और सेट पर उन लोगों के साथ काम करने को लेकर जिन्हें टीवी पर देखता था बहुत एक्साइटेड था. ये बिल्कुल नया था. मुझे एक्टिंग के बारे में कुछ खास पता नहीं था. मैं अब कह सकता हूं कि मैं बहुत बुरा था. लेकिन जब आप एक्टिंग कर रहे होते हैं तब आप नहीं जानते कि कैसा कर रहे हो. जब मेरा सीन आया तो डायरेक्टर ने 30-40 टेक दिए और मैं परफॉर्म नहीं कर सका.’

हकलाते थे शरद केलकर
आगे शरद ने कहा, ‘मैं बहुत हेल्पलेस फील कर रहा था. मैं हकलाता था और मैं डायलॉग नहीं बोल पाता था और रात तक उसने कहा ‘इसे रिप्लेस कर देते हैं’ और मुझे शो से बाहर निकाल दिया गया. मुझे बहुत बुरा लगा और दुख हुआ कि इतने लंबे समय के बाद मुझे एक अच्छा शो मिला और मैंने उसे खो दिया… अब जब मैं इसके बारे में सोचता हूं, तो वो मेरी जिंदगी का टर्निंग प्वॉइंट था. मुझे एहसास हुआ कि जिंदगी में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता है. कड़ी मेहनत करें और आप जो करना चाहते हैं उसके बारे में सीरियसली सोचें. ये ही मोटिवेशन है, जिसने मुझे कड़ी मेहनत और लगातार कोशिश करने के लिए मिली.’

ये भी पढ़ें- ‘अपना लग्जरी कलेक्शन मुझे देखने नहीं देता’, बर्थडे पर फोटो शेयर कर Gauri Khan ने बेटे आर्यन को लेकर किया खुलासा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments