Saturday, December 9, 2023
HomeBollywood'जवान' के लिए डॉक्टर कफील खान ने लिखा शाहरुख खान को लेटर,...

‘जवान’ के लिए डॉक्टर कफील खान ने लिखा शाहरुख खान को लेटर, किया फिल्म में अपनी कहानी दिखाने का द— News Online (www.googlecrack.com)

Dr Kafeel Khan Wrote Letter To Shah Rukh Khan: शाहरुख खान की फिल्म जवान को हर तरफ से सराहना मिल रही है. फैंस से लेकर दिग्गज स्टार्स तक ने इस फिल्म को सराहा है. वहीं अब डॉ. कफील खान, जिनका नाम 2017 में गोरखपुर इंसेफेलाइटिस से हुई मौतों के मामले में सामने आया था, उन्होंने भी शाहरुख खान की फिल्म की तारीफ की है. कफील खान ने लेटर लिखकर किंग खान को पोस्ट किया था और अब उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपना लेटर पोस्ट किया है.

डॉ कफील खान ने दावा किया है कि फिल्म में उनकी कहानी दिखाई गई है. अपने एक्स अकाउंट पर दो पेज का लेटर पोस्ट करते हुए कफील खान ने लिखा- ‘बदकिस्मती से मैं आपका ईमेल एड्रेस हासिल नहीं कर सका, @iamsrk. इसीलिए मैंने लेटर डाक से भेजा, लेकिन वह कई दिनों के बाद भी ट्रांजिट में दिख रहा है. इसलिए इसे यहां पोस्ट कर रहा हूं. बता दें कि लेटर में कफील खान ने सामाजिक-राजनीतिक मुद्दे उठाने के लिए उनकी शुक्रिया अदा किया है.’

कफील खान ने की शाहरुख खान की तारीफ
कफील खान ने लिखा- ‘मुझे हाल ही में आपकी नई फिल्म जवान देखने का मौका मिला और अहम सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों को दिखाने के लिए फिल्म का इस्तेमाल करने की आपकी एक्स्ट्रा ऑर्डिनेरी कमिटमेंट के लिए आपकी तारीफ करने के लिए मजबूर हो गया.’ कफील आगे कहते हैं कि फिल्म में गोरखपुर इंसेफेलाइटिस हादसे को जिस तरह से दिखाया गया है उसने उनके दिल पर एक अमिट छाप छोड़ी है.

नौकरी के लिए स्ट्रगल कर रहे कफील!
कफील खान ने आगे सान्या मल्होत्रा की भी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि डॉ. ईरम खान के किरदार में भले ही उन्होंने सीधे तौर पर उनके कैरेक्टर नहीं निभाया, लेकिन उस एक्सपीरियंस को दिखाया जो खुद कफील ने झेला है. इसके आगे उन्होंने कहा कि भले ही गोरखपुर अस्पताल त्रासदी के असली अपराधी को पकड़ लिया गया हो लेकिन वे अभी भी अपनी नौकरी वापस पाने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इस वजह से आज तक कश्मीर नहीं गए Shah Rukh Khan, केबीसी के मंच पर किंग खान ने किया रिवील

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments