Monday, December 11, 2023
HomeBollywoodतीसरे दिन भी 'टाइगर 3' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा! कमा डालें...

तीसरे दिन भी ‘टाइगर 3’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा! कमा डालें करोड़ों रुपए, जानें कलेक्शन— News Online (www.googlecrack.com)

Tiger 3 Box Office Collection Day 3 : सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म टाइगर बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म 12 नवंबर को रिलीज हुई थी और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. सलमान-कैटरीना का एक्शन और इमरान हाशमी का रोल फैंस को जच रहा है. ऐसे में ‘टाइगर 3’ हर रोज धमाकेदार कमाई कर रही है.

‘टाइगर 3’ ने पहले दिन 44.5 करोड़ रुपए के साथ ओपेनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 59 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. वहीं अब तीसरे दिन का कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘टाइगर 3’ ने तीसरे दिन 42.50 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसी के साथ अब फिल्म के तीन दिनों का कुल कलेक्शन 146.00 करोड़ रुपए हो गया है.


दो दिनों में कमाए लिए 100 करोड़!
बता दें कि सलमान खान-कैटरीना कैफ स्टारर ‘टाइगर 3’ का फैंस को लंबे समय से इंतजार था. यह इस साल की मोस्ट अवेटेड सीक्वल्स में से एक थी. फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई और इसने दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली तमाम फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यहां तक कि घरेलू बाक्स ऑफिस पर ‘टाइगर 3’ ने महज दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. 

‘टाइगर 3’ की स्टारकास्ट
मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘टाइगर 3’ यशराज स्पाई यूनिवर्स में टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. इससे पहले ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ भी रिलीज हो चुकी है. ‘टाइगर 3’ के स्टारकास्ट की बात करें तो जहां सलमान खान एक बार फिर अविनाश सिंह राठौड़ के किरदार में नजर आए हैं तो वहीं कैटरीना कैफ ने भी जोया के रोल के साथ वापसी की है. इसके अलावा इमरान हाशमी विलेन का किरदार अदा करते नजर आए हैं.

इसके अलावा फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन का दमदार कैमियो है. वहीं रिद्धी डोगरा ने भी अहम भूमिका अदा की है.

ये भी पढ़ें : ड्रग्स केस में फंसने के बाद क्या Rhea Chakraborty को कास्ट करने से डरते हैं डायरेक्टर्स? एक्ट्रेस का छलका दर्द

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments