Sunday, June 4, 2023
HomeBollywood'थैंक गॉड' के आइटम सॉन्‍ग का टीजर रिलीज, नोरा ने बिंदास अदाओं...

‘थैंक गॉड’ के आइटम सॉन्‍ग का टीजर रिलीज, नोरा ने बिंदास अदाओं ने सिद्धार्थ के उड़ाए होश— News Online (www.googlecrack.com)

Sidharth Malhotra And Nora Fatehi in Manike Mage Teaser: अजय देवगन (Ajay Devgn) और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा (Sidharth Malhotra) की अपकमिंग फिल्‍म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) काफी चर्चा में है. ट्रेलर को शानदार रिस्‍पॉन्‍स मिला है. अब फिल्‍म के प्रति लोगों की दिलचस्‍पी और बढ़ाने के लिए मेकर्स ने इसके फर्स्‍ट सॉन्‍ग ‘माणिके’ का टीजर भी रिलीज कर दिया है. यह एक आइटम सॉन्‍ग है, जिसमें नोरा फतेही अपने बिंदास डांस मूव्‍स से सिद्धार्थ के होश उड़ाती नजर आएंगी. इसकी झलक टीजर में देखने को मिली है.

नोरा ने इंस्‍टाग्राम पर ‘माणिके’ का टीजर शेयर करते हुए यह भी बताया है कि पूरा सॉन्‍ग 16 सितंबर को आने वाला है और फिल्‍म 25 अक्‍टूबर को रिलीज हो रही है. टीजर में नोरा और सिद्धार्थ व्‍हाइट में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं और उनके बीच की सिजलिंग कैमेस्‍ट्री भी साफ झलक रही है. बैकग्राउंड में अजय देवगन एक डायलॉग मारते भी सुनाई दे रहे हैं. वह सिद्धार्थ को संबोधित करते हुए कहते हैं, ‘’एक ऐसी वीकनेस जो सिर्फ तुम में नहीं, बल्कि हर मर्द में होती है..लस्‍ट, वासना, काम.’’


‘माणिके’ को श्रीलंकाई सिंगर योहानी और जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है. यह पिछले साल के वायरल सॉन्‍ग Manika Mage Hithe’ का रिक्रियेटेड वर्जन है. इंद्र कुमार की ‘थैंक गॉड’ में अजय, सिद्धार्थ और नोरा (Nora Fatehi) के अलावा रकुल प्रीत सिंह भी अहम भूमिका में हैं. वह एक पुलिस अफसर का रोल निभा रही हैं, जिसके पति सिद्धार्थ बने हैं और वह अपनी पत्‍नी से जलते हैं.

फिल्‍म (Thank God) में यमराज और चित्रगुप्‍त को मॉडर्न अंदाज में पेश किया गया है और कहानी काफी मजेदार है. ट्रेलर में इसकी झलक देखने को मिल चुकी है. इसकी शुरुआत सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) के एक्‍सीडेंट से होती है और वह सीधे पहुंच जाते हैं यमलोक. वहां उनकी मुलाकात पापों का लेखा-जोखा करने वाले चित्रगुप्‍त यानि कि अजय (Ajay Devgn),से होती है और फिर फिल्‍म में आगे क्‍या धमाल मचता है इसके लिए तो रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा. दिवाली के मौके पर ‘थैंक गॉड’ आ रही है और अक्षय कुमार की फिल्‍म राम सेतू’ से इसको कड़ी टक्‍कर भी मिलने वाली है.  

यह भी पढ़ें:- 

Urmila Matondkar के पति का क्‍यूट बच्‍ची के साथ पोस्‍ट हो रहा वायरल, क्‍या वो बन गए हैं पैरेंट्स?

TMKOC: जानिए कौन हैं नए तारक मेहता? मुस्‍कान पर हर कोई है फिदा, विवादों से भी रहा है नाता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments