Sunday, June 4, 2023
HomeBollywoodदूसरे दिन भी नहीं चला ऋतिक-सैफ की 'विक्रम वेधा' का जादू, किया...

दूसरे दिन भी नहीं चला ऋतिक-सैफ की ‘विक्रम वेधा’ का जादू, किया इतना बिजनेस— News Online (www.googlecrack.com)

Vikram Vedha Box Office Collection Day 2: लंबे इंतजार के बाद ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. अब ये इंतजार खत्म हो चुका है मगर बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही है. विक्रम वेधा को पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं फिर भी ऑडियन्स इस फिल्म को देखने में इतना इंटरेस्ट नहीं ले रही है. फिल्म ने पहले दिन कुछ खास बिजनेस नहीं किया था. दूसरे दिन विक्रम वेधा से बेहतर बिजनेस की उम्मीद की जा रही थी मगर दूसरे दिन भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. विक्रम वेधा का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है.

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के साथ विक्रम वेधा में रोहित सराफ और राधिका आप्टे भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म को पुष्कर-गायत्री ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में ऋतिक और सैफ की लव-हेट केमिस्ट्री दिखाई गई है. दूसरे दिन विक्रम वेधा के कलेक्शन में ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. आइए आपको कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

तीसरे दिन किया इतना बिजनेस
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन करीब 12.50-14 करोड़ का बिजनेस किया है.  फिल्म  ने पहले दिन 10.58 करोड़ का बिजनेस किया था. जिसके बाद टोटल कलेक्शन करीब 22-23 करोड़ हो जाएगा.

रिपोर्ट्स की  माने तो अब कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद रविवार को की जा रही है. उम्मीद की जा रही है फिल्म पहले वीकेंड तक 40 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. 

विक्रम वेधा की बात करें तो ये इसी नाम से साल 2017 में आई तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है. तमिल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आए थे. इसे भी पुष्कर और गायत्री ने डायरेक्ट किया था. विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन गैंगस्टर और सैफ अली खान पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आए हैं. 

ये भी पढ़ें: Taimur Car Ride: नई कार में लग्‍जरी राइड का आनंद उठाते दिखे सैफ-करीना के लाडले तैमूर, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

ग्रैंड प्रीमियर के साथ Bigg Boss 16 का आगाज, मिलिए शो के 16 फाइनल कंटेस्टेंट्स से, एक नाम है बेहद चौंकाने वाला

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments