Saturday, September 23, 2023
HomeBollywoodदो-दो शादी करके भी इस एक्ट्रेस के पीछे लट्टू थे धर्मेंद्र, जानें...

दो-दो शादी करके भी इस एक्ट्रेस के पीछे लट्टू थे धर्मेंद्र, जानें कैसे टूटी थी इश्क की यह डोर?— News Online (www.googlecrack.com)

Dharmendra Unknown Facts: वह जब पर्दे पर आते हैं तो धमाल मचा देते हैं. बात हो रही है धर्मेंद्र की, जिन्होंने दो-दो शादियां कीं. क्या आप जानते हैं कि इन दो शादियों के बाद भी धर्मेंद्र को इश्क हो गया था?

ऐसी रही धर्मेंद्र की लव लाइफ

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों की बात करें और धर्मेंद्र का जिक्र न हो तो ऐसा होना नामुमकिन है. अपने दौर में वह तमाम हसीनाओं के दिल पर अपना जादू चला देते थे. बता दें कि धर्मेंद्र अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहते थे. उनकी दोनों शादियों की अक्सर चर्चा होती रहती थी, लेकिन क्या आपको पता है कि इन दोनों शादियों के बावजूद धर्मेंद्र के दिल पर किसी तीसरी हसीना पर आ गया था. क्या आपको पता है यह किस्सा? अगर नहीं तो आइए आपको उससे रूबरू कराते हैं. 

धर्मेंद्र ने की थीं दो शादी

धर्मेंद्र जब महज 19 साल के थे, तब 1954 के दौरान उनकी शादी प्रकाश कौर से हो गई थी. कपल के चार बच्चे अजय सिंह, विजय सिंह, विजेता और अजेता देओल हुए. उनकी यह शादी अच्छी-भली चल रही थी, लेकिन 80 के दौर में धर्मेंद्र की मुलाकात हेमा मालिनी से हुई. धर्मेंद्र उन्हें देखते ही अपना दिल हार गए और एक दिन अपना हाल-ए-दिल बयां कर दिया. पहले से शादीशुदा धर्मेंद्र के लिए हेमा को अपनाना आसान नहीं था. ऐसे में उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया और हेमा मालिनी को हमेशा-हमेशा के लिए अपना बना लिया.

दो शादी के बाद तीसरी की एंट्री?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दो-दो शादियां करने के बाद भी धर्मेंद्र की जिंदगी में तीसरी हसीना की एंट्री हुई थी. यह हसीना कोई और नहीं, बल्कि उस जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेस अनीता राज थीं. धर्मेंद्र और अनीता ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘जलजला’, ‘करिश्मा कुदरत का’, ‘इंसानियत के दुश्मन’ और ‘नौकर बीवी का’ आदि फिल्में शामिल थीं. 

हेमा मालिनी के हंगामे के बाद टूटा रिश्ता

कहा जाता है इतनी फिल्मों में साथ काम करते-करते धर्मेंद्र और अनीता बेहद करीब आ गए थे. खबरों की मानें तो उस दौरान धर्मेंद्र अपनी फिल्मों में अनीता राज को रखने के लिए प्रॉड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को सलाह भी देते थे. धीरे-धीरे इस मामले की जानकारी हेमा मालिनी हो गई तो उन्होंने जमकर हंगामा काटा. कहा जाता है कि इसके बाद ही धर्मेंद्र ने अनीता राज से किनारा कर लिया. 

दूसरी शादी करने जा रही हैं धनुष की पत्नी ऐश्वर्या? सूत्रों ने किया रजनीकांत की बेटी को लेकर बड़ा खुलासा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments