Sunday, December 10, 2023
HomeBollywoodनाइट क्लब में मुलाकात से बिना शादी बच्चे तक... जानें हार्दिक की...

नाइट क्लब में मुलाकात से बिना शादी बच्चे तक… जानें हार्दिक की गर्ल कैसे बनीं नताशा— News Online (www.googlecrack.com)

Hardik Pandya Natasa Stanovich Love Story: जैसे क्रिकेट की दुनिया में हार्दिक पंड्या को किसी पहचान की जरूरत नहीं है, वैसे ही इश्क की गली में भी उनका नाम बेहद अदब से लिया जाता है. दरअसल, हार्दिक और नताशा ने 31 मई 2020 के दिन एक-दूसरे को हमेशा-हमेशा के लिए अपना बना लिया था. वहीं, इसी साल आज ही के दिन यानी 30 जून को उनकी जिंदगी में एक ऐसे शख्स की एंट्री हुई, जिसने उनके रिश्ते की डोर को बेहद मजबूत कर दिया. दरअसल, 30 जून को हार्दिक-नताशा के बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ था. आज इस खास मौके पर हम आपको दोनों की लव स्टोरी से रूबरू करा रहे हैं.

ऐसे हुई थी दोनों की पहली मुलाकात

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की पहली मुलाकात मुंबई के एक नाइट क्लब में हुई थी. उस वक्त रात का करीब एक बजा था. हार्दिक जब क्लब में पहुंचे, तब उन्होंने गले में सोने की मोटी-सी चेन पहन रखी थी और टोपी लगा रखी थी. नताशा पहली बार में उन्हें पहचान भी नहीं पाई थीं. हालांकि, उन्हें हार्दिक का अंदाज काफी पसंद आया था. इसके बाद ही दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे.

दिलकश अंदाज में किया मोहब्बत का ऐलान

हार्दिक और नताशा ने पहले तो अपने इश्क को जमाने की नजरों से बचाकर रखा, लेकिन जब उन्होंने अपनी मोहब्बत का ऐलान किया तो हर आशिक उनके अंदाज का मुरीद हो गया. उन्होंने नए साल के दिन इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं और लिखा था, ‘मैं तेरा, तू मेरी, जाने सारा हिंदुस्तान…’ दरअसल, इस तस्वीर के माध्यम से हार्दिक ने न सिर्फ अपने प्यार का ऐलान किया था, बल्कि नताशा को दुनिया से रूबरू कराने के साथ-साथ अपनी सगाई की जानकारी भी दे दी थी. इसके अलावा उन्होंने अपने पहले बच्चे की दुनिया में दस्तक देने की जानकारी भी दे दी थी. 

दो बार रचाई शादी

साल 2020 के दौरान कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते हार्दिक और नताशा ने बेहद सादगी से कोर्ट में शादी की थी. बता दें कि नताशा मूल रूप से सर्बिया की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई सार्बिया में ही पूरी की. नताशा कई हिंदी फिल्मों में आइटम सॉन्ग कर चुकी हैं. वह डीजे वाले बाबू गाने को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रहती हैं. कहा जाता है कि कोर्ट मैरिज के चलते शादी को लेकर हार्दिक के अरमान पूरे नहीं हुए थे. ऐसे में उन्होंने 14 फरवरी 2023 के दिन दोबारा हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी, जो काफी धूमधाम से हुई थी.

Satyaprem Ki Katha BO Collection Day 1: ‘सत्यप्रेम की कथा’ ओपनिंग डे पर नहीं तोड़ पाई ‘भूल भुलैया 2’ का रिकॉर्ड, जानिए- पहले दिन कितना किया कलेक्शन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments