Priyanka Chopra Nick Jonas In Global Citizen Festival: बॉलीवुड से हॉलीवुड (Hollywood) तक का सफर तय कर चुकीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. अभिनय के साथ-साथ प्रियंका अपने सामाजिक कार्यों को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. पिछले दिनों प्रियंका यूक्रेन से आए शरणार्थियों से मिलने पौलेंड पहुंची थीं. इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल (Global Citizen Festival) को होस्ट करती नजर आईं. जहां उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) ‘जोनास ब्रदर्स’ के साथ परफॉर्म करते दिखे. हालांकि पूरे इवेंट में जोनस और प्रियंका की लव कैमिस्ट्री ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में शनिवार को ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस फेस्टिवल को प्रियंका चोपड़ा जोनास होस्ट करती दिखी. शो के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में निक जोनस और निक जोनस सबके सामने एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में जोनस ब्रदर्स ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल के स्टेज पर परफॉर्म करने के बाद एक इंट्रोडक्शन देते दिख रहे हैं. वहीं इंट्रोडक्शन के लास्ट में निक जोनस वाइफ प्रियंका का क्यूट इंट्रोडक्शन के साथ स्टेज पर बुलाते हैं. वहीं प्रियंका चोपड़ा आते ही सबके सामने स्टेज पर ही निक को किस करने लगती हैं. हालांकि इसके बाद प्रियंका जोनास ब्रदर्स से भी गले लगती है.
वीडियो में प्रियंका चोपड़ा एक कलरफुल ड्रेस पहने ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल के मंच पर काफी जोश के साथ होस्ट करती दिख रही हैं. वहीं वीडियो में काला चश्मा लगाए प्रियंका चोपड़ा का काफी कूल अंदाज देखने को मिल रहा है.
सलमान खान को क्या गिफ्ट देना चाहते हैं गोविंदा? जवाब में सुपरस्टार ने कहा- “जिस आदमी की निकल पड़ी….”