Friday, December 8, 2023
HomeBollywoodनीना गुप्ता को एयरपोर्ट के रिजर्व लाउंज में नहीं मिली एंट्री, बोलीं-...

नीना गुप्ता को एयरपोर्ट के रिजर्व लाउंज में नहीं मिली एंट्री, बोलीं- अभी तक VIP नहीं बनी— News Online (www.googlecrack.com)

Neena Gupta Airport Video: एक्ट्रेस नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नीना बरेली एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं. नीना ने बताया कि यहां उन्हें रिजर्व लाउंज में एंट्री नहीं मिली है.

नीना को नहीं मिली रिजर्व लाउंज में एंट्री

इस वीडियो में वो बोल रही हैं, ‘मै बरेली एयरपोर्ट से बोल रही हूं. ये रिजर्व लाउंज है, जहां जाकर एक बार बैठी थी. पर आज मुझे नहीं जाने दिया. ये रिजर्व लाउंज VIP लोगों के लिए होता है तो मुझे लगा कि मैं VIP हूं. पर मैं अभी तक VIP नहीं बनी. और बहुत मेहनत करनी पड़ेगी VIP बनने के लिए. तो अच्छा है इस बहाने मेहनत करूंगी VIP बनने की. थैंक्यू.’

वीडियो के साथ उन्होंने क्राइंग फेस इमोजी लगाए हैं.

 

इन फिल्मों में दिखेंगी नीना गुप्ता
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे और लस्ट स्टोरी 2 में नजर आई थीं. अब वो अनुराग बसु की मेट्रो इन दिनों, पचहत्तर का छोरा, बा, इश्क-ए-नादान और Sabun में नजर आएंगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments