Saturday, September 23, 2023
HomeBollywood'नीलकंठ गंजूवाला केस रिओपन किया जाए, मेरी सीरीज देखें...', विवेक अग्निहोत्री की...

‘नीलकंठ गंजूवाला केस रिओपन किया जाए, मेरी सीरीज देखें…’, विवेक अग्निहोत्री की CJI से अपील— News Online (www.googlecrack.com)

Vivek Agnihotri Request To CJI: फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने धमाल मचा दिया था. विवादों से घिरी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. फिल्म में कश्मीरों पंडितों के दर्द को दिखाया गया है. अब विवेक अग्निहोत्री ‘द कश्मीर फाइल्स: अनरिपोर्टेड’ बनाई है जो 11 अगस्त को जी5 पर रिलीज होगी. इससे पहले विवेक ने कश्मीरी पंडितों पर बननी वाली फिल्मों और आतंकवाद को ग्लोरिफाई करने वाली फिल्मों पर अपनी राय दी है. 

आजतक से बात करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा लोग जो कुछ भी फिल्मों में देखते हैं उसे सच समझते हैं. कुछ लोगों को आतंकवादियों से भी हमदर्दी होती है. ऐसा इसीलिए क्योंकि फिल्मों में कुछ ऐसे हालात दिखाए जाते हैं. उदाहरण के लिए फिल्मों में दिखाया जाता है कि आतंकवादियों पर जुल्म किया गया जिसकी वजह से उन्होंने हथियार उठा लिए. विवेक ने कहा कि उन्हें इस बात से इंकार भी नहीं है क्योंकि ऐसा होता है.

नीलकंठ गंजूवाला केस के रिओपन होने की अपील
‘द कश्मीर फाइल्स: अनरिपोर्टेड’ के बारे में बात करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा, ‘हमने कई वीडियोज जमा किए जो कि टेस्टीमोनियल हैं, उन लोगों की फैमिली के जिनपर जुल्म हुआ है. हमारे लॉन्च इवेंट के साथ ही ये ऑर्डर आया कि अब इन केसेज को रीओपन किया जाए. इस दौरान नीलकंठ गंजू जी की बेटी भी मौजूद थीं. ये होता है जस्टिस’

‘मेरी सीरीज देखें, इससे एविडेंस मिल जाएगा’
विवेक अग्निहोत्री ने इस दौरान नीलकंठ गंजूवाला केस के रिओपन होने पर बात की. उन्होंने हाथ जोड़कर चीफ जस्ट‍िस से अपील की थी कि कश्मीर में हिंदूओं का जो जेनोसाइड हुआ, उस केस को रिओपन करें, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इससे इंकार कर दिया था. विवेक ने आगे कहा, ‘अब चीफ जस्टिस से मेरी रिक्वेस्ट है कि मेरी सीरीज देखें, इससे एविडेंस मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि वैसे भी अब वो रिटायर भी होने वाले हैं तो धर्म का काम करते हुए जाएं.’

ये भी पढ़ें: ‘Don 3’ में कौन निभाएंगी रणवीर सिंह की ‘जंगली बिल्ली’ का रोल? लिस्ट में शामिल इन बड़ी एक्ट्रेसेज़ के नाम

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments