Sunday, May 28, 2023
HomeBollywoodनोरा फतेही ने मराठी लुक में ढाया कहर, एक्ट्रेस पर फिदा फैंस...

नोरा फतेही ने मराठी लुक में ढाया कहर, एक्ट्रेस पर फिदा फैंस बोले-कोई इतना हसीन कैसे हो सकता है— News Online (www.googlecrack.com)

Marathi Look Of Nora Fatehi: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बेली डांसर नोरा फतेही (Nora Fathi) इन दिनों ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियों में थीं. इसके बाद एक बार फिर नोरा चर्चा का विषय बन गई हैं, लेकिन इस बार उनके मराठी एथनिक लुक ने चर्चा का बाजार गर्म किया है. नोरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह ग्रीन कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने मराठी स्टाइल में कैरी किया है. नोरा का ये साड़ी लुक उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है. 

नोरा का ये वायरल वीडियो मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. वीडियो में नोरा ग्रीन साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. नोरा के साड़ी के साथ फुल स्लीव का हेवी ब्लाउज पहना है. मराठी साड़ी के साथ-साथ नोरा ने नथ भी मराठी स्टाइल की पहनी है. कानों में झुमके और उस पर पोनी टेल एक्ट्रेस के स्टाइल में चार चांद लगा रही है. 

बता दें इन दिनों नोरा फतेही टीवी रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में अपने जलवे बिखेर रही हैं और ये वीडियो भी ‘झलक दिखला जा 10’ के सेट से स्पॉट किया गया है. अपने फैशन को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली नोरा ग्री साड़ी में ग्लैमरस लग रही थी.


नोरा के इस साड़ी लुक पर फिदा फैंन उनके वीडियो को लाइक कर रहे है तो वहीं कमेंट की बौछार हो गई है. नोरा के वीडियो पर फैंस लिख रहे हैं ‘कोई इतना हसीन कैसे हो सकता है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘सिंपल और स्वीट.’ तो वहीं कुछ यूजर ने लिखा ‘गॉर्जियस, लवली, तो कुछ ने दिल वाली और फायर वाली इमोजी’ कमेंट किया. बता दें कि नोरा फतेही अपनी डांसिंग और सोशल मीडिया पोस्ट्स के लिए फैंस के बीच ज्यादा पॉपुलर हैं. एक्ट्रेस की खूबसूरती और बेहतरीन कंटेंट का ही नतीजा है कि उन्हें इंस्टाग्राम पर 42.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

ये भी पढ़ें-

पति सैफ अली खान की विक्रम वेधा को करीना कपूर ने बताया ब्लॉकबस्टर, राकेश रोशन बोले- क्या फिल्म है ये…Wow

Entertainment News Live: मणिरत्नम के साथ कब काम करेंगे शाहरुख और ब्रह्मास्त्र में एंट्री पर ऋतिक का बयान, पढ़ें बड़ी खबरें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments