Saturday, September 23, 2023
HomeBollywoodपति के साथ विंबलडन मैच देखने पहुंचीं नीना गुप्ता, वीडियो शेयर कर...

पति के साथ विंबलडन मैच देखने पहुंचीं नीना गुप्ता, वीडियो शेयर कर बोलीं – ‘सपना पूरा हो गया’— News Online (www.googlecrack.com)

Neena Gupta Video: 64 साल की उम्र में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और दिलकश अदाओं से लोगों का दिल जीतने वाली नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने हाल ही में अपना एक बड़ा सपना पूरा कर लिया है. दरअसल नीना एक्टिंग के अलावा टेनिस में भी काफी रूचि रखती हैं. इसलिए पति के साथ वेकेशन मना रही एक्ट्रेस लंदन में चल रही विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के 13वें दिन विंबलडन वुमन्स (Wimbledon Women’s Final) का फाइनल मैच देखने पहुंचीं. इसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

लंदन के स्टेडियम में मैच देखने पहुंची नीना गुप्ता

नीना गुप्ता ने लंदन का ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वो अपने पति के साथ काफी ज्यादा खुश नजर आ रही हैं. वीडियो में नीना कहती सुनाई दे रही हैं, “हैलो हेलो हैलो..मेरा सपना था कि मैं विंबलडन में कोई एक मैच देखने आऊं..जैसे क्रिकेट में अलग सा माहौल होता है, यहां भी अच्छा सा माहौल है…”


नीना आगे कहती हैं कि, “ ये मेरी बड़ी तमन्ना थी तो तो मैंने कहा पूरी कर ही लेते हैं. मेरे पति विवेक को धन्यवाद जिन्होंने टिकटें हासिल कीं और हमने बहुत अच्छा वक्त यहां बिताया..धन्यवाद अलविदा…” बता दें कि विंबलडन 2023 वुमन सिंगल फाइनल में  मार्केटा वोंद्रोसोवा ने सेंटर कोर्ट पर ओन्स जाबेउर को 6-4 से हराकर खिताब जीत लिया है.

इस सीरीज में नजर आएंगी नीना गुप्ता

बात करें वर्कफ्रंट की तो नीना गुप्ता को आखिरी बार ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ में देखा गया था. जिसमें उनके अलावा मृणाल ठाकुर, अंगद बेदी, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, काजोल, कुमुद मिश्रा जैसे अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. इससे पहले नीना रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में’ नजर आई थीं. खबरों के अनुसार एक्ट्रेस अब मलयालम डिज़्नी प्लस हॉटस्टार सीरीज़ ‘1000 बेबीज़’ में काम कर रही हैं. जिसकी जिसकी घोषणा होना बाकी है.

यह भी पढ़ें-

फ्रांस में पीएम मोदी के डिनर पर बजा AR Rahman का गाना ‘जय हो’, चुटकियां बजाकर झूमे इमैनुएल मैक्रों, देखिए वायरल वीडियो

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments