Monday, December 11, 2023
HomeBollywoodफरहान अख्तर ने वाइफ शिबानी दांडेकर संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, बताया...

फरहान अख्तर ने वाइफ शिबानी दांडेकर संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, बताया ‘हैप्पी प्लेस’— News Online (www.googlecrack.com)

Farhan Akhtar Post With Wife: बॉलीवुड एक्टर, फिल्म मेकर और सिंगर फरहान अख्तर ने फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और प्रोफेशनल के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ के खास लम्हों की झलकियां भी शेयर करते रहे हैं. वे अपनी वाइफ शिबानी डांडेकर से बहुत प्यार करते हैं और अक्सर उनके साथ तस्वीरें शेयर करते दिखाई देते हैं. हाल ही में उन्होंने शिबानी के लिए एक पोस्ट किया है.

फरहान अख्तर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और शिबानी की एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. यह एक मोनोक्रोमैटिक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है जिसमें शिबानी आखें बंद किए फरहान के गालों के करीब उनके लिए रोमांटिक होती दिखाई दे रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए फरहान ने कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी प्लेस… @shibaniaktar’


शिबानी ने किया पोस्ट पर रिएक्ट
शिबानी ने भी अपने हसबैंड की इस खूबसूरत पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कमेंट किया- ‘मैं और तुम अनंत.’ वहीं फैंस को भी कपल की यह फोटो काफी पसंद आ रही है और वे पोस्ट पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘उम्मीद है कि यह हमेशा के लिए रहेगा.’ एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘प्यारी जोड़ी.’

‘डॉन 3’ में दिखेंगे फरहान
बता दें कि फरहान इन दिनों अपना अपकमिंग फिल्म ‘डॉन 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं. डॉन फ्रेंचाइजी में इस बार शाहरुख खान को रणवीर सिंह से रिप्लेस कर दिया गया है. फरहान फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ-साथ इसमें एक्टिंग भी करेंगे. ‘डॉन 3’ का टीजर आउट हो गया है और कहा जा रहा है कि फिल्म 2025 में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: ‘आखिरकार पैप्स के लिए मुस्कुराईं’, नातिन Navya Naveli Nanda ने Jaya Bachchan की फोटो शेयर कर लिखा कैप्शन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments