Mission Raniganj Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा दिखाई देंगी. फिल्म में अक्षय कुमार रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाते दिखाई देंगे. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और ऐसा लग रहा है कि अक्षय कुमार की फिल्म की ऑपनिंग कुछ शानदार नहीं होने वाली है.
दरअसल सैकनिल्क ने ‘मिशन रानीगंज’ के एडवांस बुकिंग कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं. जिसके मुताबिक फिल्म ने देशभर में अब तक 31,113 टिकट बेचे हैं. इस तरह अक्षय कुमार की फिल्म का टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन 78.02 लाख हुआ है. यानी फिल्म पहले दिन के एडवांस कलेक्शन के लिए एक करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है.
क्या है ‘मिशन रानीगंज’ की कहानी
‘मिशन रानीगंज’ एक सर्वाइवल थ्रिलर है जो 1989 में पश्चिम बंगाल में रानीगंज कोलफील्ड्स के ढहने पर बेस्ड है और जसवंत सिंह गिल ने तब कोलफील्ड्स में फंसे 65 खनिकों को बचाया था. फिल्म अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में थी, वहीं ट्रेलर की रिलीज ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. लेकिन फिल्म की एडवांस बुकिंग में दर्शकों का उत्साह कम होता दिख रहा है.
पाइपलाइन में हैं ये फिल्में
‘मिशन रानीगंज’ के बाद अक्षय कुमार के पास अभी पाइपलाइन में कई फिल्में हैं. एक्टर के पास ‘हाउसफुल 5’, ‘वेलकम टू द जंगल’, और ‘हेरा फेरी 3’ जैसी फिल्में हैं. इसके अलावा अक्षय ‘स्काई फोर्स’ में भी दिखाई देंगे जिसकी अनाउंसमेंट उन्होंने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर की थी. खास बात यह है कि ये फिल्म भी अगले साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर ही रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: Salman Khan ने लिखा Aamir Khan की बेटी Ira के लिए किया खास पोस्ट, बधाई देते हुए लिखा- ‘कमाल है यार बच्चे बड़े हो गए…’