Sunday, June 4, 2023
HomeBollywoodफैंस को पसंद आ रही है ऋतिक-सैफ की फिल्म विक्रम वेधा, यूजर्स...

फैंस को पसंद आ रही है ऋतिक-सैफ की फिल्म विक्रम वेधा, यूजर्स दे रहे हैं ऐसे रिक्शन— News Online (www.googlecrack.com)

Vikram Vedha  Social Media Reaction: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान ( Saif Ali Khan) की मोस्ट अवेडेट फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का लोग का काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. एक्शन और रोमांच से भरपूर विक्रम वेधा को फिल्म क्रिटिक्स की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी विक्रम वेधा छाई हुई हैं. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि विक्रम वेधा को लेकर ट्विटर पर यूजर कैसे रिएक्शन दे रहे हैं.

जानिए कैसी है ऋतिक-सैफ की विक्रम वेधा

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा के ट्रेलर ने ही ये साबित कर दिया था कि ये फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतरेगी. ये फिल्म अच्छे और बुरे के बीच कौन सही की कहानी नहीं है बल्कि दो ऐसे लोगों की स्टोरी है, जिसमें विक्रम (सैफ) ने बतौर पुलिस ऑफिसर 18 एनकाउंटर किए हैं और वेधा (ऋतिक) पर गुंडा होने के नाते 16  मर्डर का इल्जाम है. फिल्म विक्रम वेधा को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने फिल्म के बारे में लिखते हुए बताया है कि- आखिर वो दिन आ गया जब विक्रम वेधा रिलीज हुई है. ये फिल्म टोटल ब्लॉकबस्टर है.  इसके अलावा एक अन्य यूजर ने फिल्म को 4.5 की रेटिंग देकर सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर बताया है. वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि- ये एक परफेक्ट मास मसाला मूवी है, अगर आप रोमांच और एक्शन थ्रिलर के शौकीन हैं तो ऋतिक और सैफ की इस फिल्म को जरूर देखें. 

साउथ फिल्म का रीमेक है विक्रम वेधा

साल 2017 में विक्रम वेधा (Vikram Vedha) के नाम से ही साउथ सिनेमा में ये फिल्म रिलीज हुई थी. उस वक्त फिल्म में विक्रम का किरदार सुपरस्टार आर माधवन ने निभाया था, जबकि वेधा के किरदार में एक्टर विजय सेतुपति ने अपनी छाप छोड़ी थी. लेकिन 5 साल बाद बॉलीवुड में बनी विक्रम वेधा को भी काफी सराहना मिल रही है.

Celebs Drink BlacK Water: अनुष्का शर्मा से लेकर मलाइका अरोड़ा तक, ये अदाकाराएं क्यों पीती हैं ब्लैक वॉटर

Bhediya Teaser: रोंगटे खड़े कर देगा फिल्म का टीजर, खूंखार अवतार में नजर आए वरुण धवन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments