Friday, September 22, 2023
HomeBollywoodबादशाह ने बताई ‘माफिया मुंडीर’ बैंड के बिखरने की वजह, हनी सिंह...

बादशाह ने बताई ‘माफिया मुंडीर’ बैंड के बिखरने की वजह, हनी सिंह को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात— News Online (www.googlecrack.com)

Badshah Honey Singh Fight: एक दौर था जब पंजाबी इंडस्ट्री में फेमस रैपर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) और बादशाह (Badshah) की दोस्ती की मिसाल दी जाती थी. दोनों ने साथ मिलकर माफिया मुंडीर नाम से एक बैंड बनाया था. जो काफी पॉपुलर हुआ था. इस बैंड ने ‘खोल बोतल’, ‘बेगानी नार बुरी’ और ‘दिल्ली के दीवाने’ जैसे खई हिट गाने दिए थे. फिर साल 2012 में ये बैंड टूट गया. जिसके बाद दोनों की दोस्ती में भी दरार आ गई. हाल ही में एक पॉडकास्ट में इसके बारे में बात करते हुए बादशाह ने कई राज खोले हैं. उन्होंने कहा कि हनी सिंह सेल्फ सेंटर्ड है. जो सिर्फ अपनी बातों पर ध्यान देते थे. यही वजह है कि हमारा बैंड टूट गया था.

अनबन के बाद आई दोस्ती में दरार

‘पानी पानी’ फेम सिंगर ने बताया कि, ‘ सालों पहले मेरे और हनी के बीच थोड़ी अनबन हो गई. क्योंकि उस वक्त में नौकरी करता था और डरता भी था. वहीं हनी भी तब मेरी रडार से बाहर था. ऐसे जब मैंने उसे फोन किया तो उसने मेरा फोन नहीं उठाया. इसके बाद हमारे बीच दरार पड़ गई और हम दोबारा कभी साथ नहीं आ पाए, हां अगर साथ होते तो शायद अब चीजें काफी अलग होतीं..’

साल 2011 में आया था हनी औऱ बादशाह का पहला गाना

बादशाह ने ये भी कहा कि, ‘मैंने और हनी ने उस वक्त में बहुत सारे ऐसे गाने बनाए थे जो कभी रिलीज़ नहीं हो पाए, क्योंकि तब हनी सेल्फ सेंटर्ड थे और सिर्फ अपने करियर पर ध्यान देते थे.’ बता दें कि बादशाह पहली बार साल 2006 में एक बैंड के साथ जुड़े थे. फिर काफी मेहनत के बाद 2011 में उनका हनी सिंह के साथ पहला गाना ‘गेट अप जवानी’ आया था. ये गाना लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद भी किया है.

हनी ने करवाए कोरे कागजों पर साइन – बादशाह

सिंगर ने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि, ‘हमने तब हनी को बहुत समझाया कि हमने भी इतने सारे गाने बनाए है, तो आप उनके बारे में भी कुछ सोचो, सिर्फ अपने पर ध्यान मत दो. एक तरफ तो हमें भाई कहता  हैं, लेकिन दूसरी तरफ हमारे संघर्षों को अनदेखा कर रहे थे. इतना ही नहीं हनी ने हमसे कोरे कागजों पर साइन भी करवाए थे, तो वो बहुत मुश्किल दौर था.

यह भी पढ़ें

Swapnil Joshi Personal Life: टीवी के ‘श्रीकृष्ण’ ने रचाई थी दो शादियां, सीरियल ने बनाया था स्टार, जानिए अब कहां गायब है

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments