Saturday, September 23, 2023
HomeBollywoodबिग बॉस ओटीटी 2 के बाद पुनित सुपरस्टार इस विवादित शो में...

बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद पुनित सुपरस्टार इस विवादित शो में लेंगे एंट्री— News Online (www.googlecrack.com)

Puneet Superstar In Lock Upp Season 2: सोशल मीडिया सेंसेशन पुनीत सुपरस्टार ने वो पहले कंटेस्टेंट हैं जिसे बिग बॉस से पहले ही दिन एविक्ट किया गया हो. पुनीत ने इस शो में कुछ ऐसा कर दिया था कि सभी घरवाले उनके खिलाफ हो गए थे और सलमान खान ने पहले ही दिन उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. जिसके बाद इस शो की टीआरपी काफी कम हुई थी. इन सब के बाद अब पुनीत सुपरस्टार एक नए शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं.

दरअसल वो कोई और शो नहीं बल्कि कंगना रनौत का ‘लॉकअप सीजन 2’ है. पुनीत ने खुद इस बात को कंफर्म किया है. साथ ही सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने कंगना रनौत को प्रपोज भी किया है.

लॉकअप 2 में पुनीत लेंगे एंट्री
पुनीत सुपरस्टार अब ‘लॉकअप 2’ में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने वाले हैं. खुद पुनीत ने इस बात को कंफर्म किया है. जिसके बाद उनके फैंस खासा एक्साइटेड हो गए हैं. पुनीत ने एलोएलो ऐप पर हुई बातचीत में इस बात का ऐलान किया. उन्होंने कहा, ‘वैसे मुझे बताने से मना किया गया था, लेकिन मैं यहां पर अनाउंस कर देता हूं. मुझे कोई दिक्कत नहीं है. दरअसल, मैं अब लॉक अप में आने वाला हूं. लॉक अप की तरफ से मेरे पास कई दिनों से ऑफर आ रहा था. अब मैं बहुत जल्द लॉक अप में जाने वाला हूं. आप लोग मुझे वहां देखने वाले हैं.’     

कंगना रनौत को किया प्रपोज
इसके साथ ही पुनीत ने कंगना को लेकर कहा, ‘सामने कंगना जी बैठी होंगी. जैसे ही मैं शो में एंट्री लूंगा, सबसे पहले मैं यही बोलूंगा कि कंगना जी मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं और आप भी मुझसे बहुत ज्यादा प्यार करती हो और उसके बाद प्यार हो जाएगा, हमारी शादी हो जाएगी और हमारे जैसे दो गोरे बच्चे होंगे.’       

बता दें पुनीत ने बिग बॉस ओटीटी 2 में जाकर खूब लाइमलाइट बटोरी थी. शो से निकलने के बाद भी वो खासी चर्चाओं में रहे. हाल ही में उनका 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाला इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट हो गया है. जिसके बाद वो काफी उदास थे. पुनीत ने कहा इसीलिए वो ये अनाउंसमेंट कर रहे हैं.                                                                                                                         

यह भी पढ़ें: BB OTT 2: एल्विश को फटकार लगाना सलमान खान को पड़ रहा भारी, एपिसोड के खत्म होते ही ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे भाईजान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments