Friday, December 8, 2023
HomeBollywoodबेहद खास रहा नीता अंबानी का डायमंड बर्थडे, फैमिली के साथ यूं...

बेहद खास रहा नीता अंबानी का डायमंड बर्थडे, फैमिली के साथ यूं किया सेलिब्रेट— News Online (www.googlecrack.com)

Nita Ambani Birthday: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी ने हाल ही में अपनी बर्थडे सेलिब्रेट किया है. वे 60 साल की हो चुकी हैं लेकिन आज भी बेहद यंग दिखाई देती हैं. नीता अंबानी ने अपने बर्थडे के दिन अन्न सेवा की थी. वहीं अपने जन्मदिन से एक दिन पहले यानी 31 नवंबर को जियो वर्ल्ड प्लाजा का ओपेनिंग इवेंट था और इस दिन भी नीता अंबानी ने अपने बर्थडे का केक काटा था.

31 नवंबर को मुंबई में जियो वर्ल्ड प्लाजा की ओपेनिंग हुई. इस इवेंट में बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने शिरकत की. करीना कपूर, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, राजकुमार राव, दीपिका पादुकोण, सुनील शेट्टी, अथिया शेट्टी जैसे दिग्गज सितारों ने महफिल में चार चांद लगाएं. वहीं नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने अपनी मां को बर्थडे सरप्राइज दिया.


फैमिली संग काटा मल्टी टीयर केक 
जियो वर्ल्ड प्लाजा के ओपेनिंग इवेंट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें नीता अंबानी अपनी फैमिली के साथ एक मल्टी टीयर केक काटती दिखाई दे रही हैं. इस दौरान उनके साथ पति मुकेश अंबानी,  बेटे आकाश अंबानी और अनंत अंबानी, बेटी ईशा, बहू श्लोका मेहता और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी मौजूद थीं. 

कांजीवरम साड़ी में खूबसूरत लगीं नीता अंबानी
इवेंट के लिए नीता अंबानी ने गोल्डन कलर की स्वदेश कांजीवरम साड़ी पहनी. इस साड़ी को मास्टर कारीगर सोमदास ने डिजाइन किया था जिसे पारंपरिक तौर पर ‘कांची पट्टू’ भी कहा जाता है. कोरवई शैली में बुनी गई इस साड़ी पर शुद्ध रेशम जरी से हैंडवर्क किया गया था. इसके साथ नीता ने ग्रीन जूलरी, ईयररिंग्स, ब्रेसलेट और रिंग पेयर की जो उनके लुक को कंपलीट कर रहा था. इस ट्रैडिशनल लुक में वे बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.

ये भी पढ़ें: WATCH: बेहद लग्जरी है नीता अंबानी का मेकअप रूम, पहली बार सामने आई एंटीलिया के अंदर की तस्वीर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments