Wednesday, September 20, 2023
HomeBollywoodबॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है 'ओपेनहाइमर', जानिए- फिल्म ने रिलीज...

बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है ‘ओपेनहाइमर’, जानिए- फिल्म ने रिलीज के 3 दिन में कितनी की कमाई— News Online (www.googlecrack.com)

Oppenheimer Box Office Day 3 Collection:शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘ओपेनहाइमर’ भारत में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. क्रिस्टोफर नोलन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने वीकेंड पर भारत में 50 करोड़ से ज्य़ादा कमाई कर ली है.  ग्लोबल बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के उल्ट ओपेनहाइमर भारत में बार्बी से बेहतर परफॉर्म कर रही है.चलिए जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 3 दिन भारत में कितनी कमाई की है?

‘ओपेनहाइमर’ ने रिलीज के तीसरे दिन कितना कमाई की?
‘ओपेनहाइमर’ को भारत में ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म अपने ओपनिंग डे से ही शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने जहां अपने पहले दिन 14.5 करोड़ कमाए तो दूसरे दिन शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 17.25 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब ‘ओपेनहाइमर’ के रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार के कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘ओपेनहाइमर’ ने संडे को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. इसने अपनी रिलीज के तीसरे दिन भी 17.25 करोड़ का कारोबार किया. इसी के साथ भारत में ‘ओपेनहाइमर’ की कुल कमाई अब 49 करोड़ हो गई है.

वर्ल्ड वार के दौरान की बायोग्राफी ड्रामा  है ‘ओपेनहाइमर’
ओपेनहाइमर सेकंड वर्ल्ड वार के दौरान की बायोग्राफी ड्रामा  है. रॉबर्ट ओपेनहाइमर ने उस दौरान परमाणु हथियारों के आविष्कार में मदद की थी. उन्हें परमाणु बम के जनक के रूप में जाना जाता था. फिल्म इतिहास के उस दौर पर आधारित है जब उन्हें एहसास हुआ था कि परमाणु बम का परीक्षण दुनिया को नष्ट कर देगा. इसमें परमाणु बम के टेस्टिंग से पहले और उसके बाद की घटनाओं की रूह कंपा देने वाली कहानी दिखाई गई है.

‘ओपेनहाइमर’ स्टार कास्ट
क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ में, आयरिश एक्टर सिलियन मर्फी (पीकी ब्लाइंडर्स) ‘परमाणु बम के जनक’ रॉबर्ट जे ओपेनहाइमर की भूमिका में हैं. फिल्म के अन्य कलाकारों में ओपेनहाइमर की पत्नी के रूप में एमिली ब्लंट, जीवविज्ञानी किटी ओपेनहाइमर, मैनहट्टन प्रोजेक्ट के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट लेस्ली ग्रोव्स जूनियर के रूप में मैट डेमन, ओपेनहाइमर के एक्स मंगेतर के रूप में फ्लोरेंस पुघ, मनोचिकित्सक और चिकित्सक जीन टैटलॉक और परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व प्रेसिडेंट लुईस स्ट्रॉस के रूप में रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने शानदार काम किया है. 

यह भी पढ़ें: Exclusive: सीमा हैदर के सपोर्ट में पाक एक्टर Humayun Saeed, हंगामे को बताया बकवास, जानिए क्या कहा

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments