Tuesday, December 12, 2023
HomeBollywoodबॉक्स ऑफिस पर 'जवान' से ज्यादा कमाई कर रही फुकरे 3',...

बॉक्स ऑफिस पर ‘जवान’ से ज्यादा कमाई कर रही फुकरे 3′, जानें-8वें दिन का कलेक्शन— News Online (www.googlecrack.com)

Fukrey 3 Box Office Collection Day 8: ‘फुकरे 3’ 28 सितंबर को ‘द वैक्सीन वॉर’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जहां विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ को बॉक्स ऑफिस पर काफी संघर्ष करना पड़ रहा है तो वहीं कॉमेडी सेपर फ्रेंचाइजी ‘फुकरे 3’  को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म पहले दिन से ही शानदार कमाई कर रही है और ये अब तक 60 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. अब इसकी नजर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये के आंकड़े पर है. चलिए जानते हैं ‘फुकरे 3’ ने रिलीज के 8वें दिन यानी गुरुवार को कितने नोट छापे हैं?

‘फुकरे 3’ ने रिलीज के 8वें दिन कितनी कमाई की है?
‘फुकरे 3′ ने टिकट खिड़की पर सभी को काफी इम्प्रेस किया है. क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस तक ने फिल्म का शानदार रिव्यू दिया है.’फुकरे 3’ में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा मुख्य भूमिका में हैं. मृगदीप सिंह लांबा निर्देशित इस फिल्म ने पहले दिन 8.50 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. इसके बाद फिल्म ने हर दिन अच्छा कलेक्शन किया है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 8वें दिन यानी बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फुकरे 3’ ने रिलीज के 8वें दिन यानी बुधवार को 3.25 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है.
  • इसके बाद फिल्म की 8दिनों की कुल कमाई अब 66.15 करोड़ रुपये हो गई है.

फुकरे 3′ क्या 100 करोड़ क्लब में हो पाएगी शामिल?
‘फुकरे 3’ अपनी रिलीज के बाद से धुंधाधार कमाई कर रही है. फिल्म ने शाहरुख खान की जवान को भी बॉक्स ऑफिस पर मात दे दी है और महज 8 दिन में 66 करोड़ से ज्यादा का कलकेशन कर लिया है. हालांकि शुक्रवार को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज और भूमि पेडनेकर की थैंक यू फॉर कमिंग रिलीज हो गई हैं. नई फिल्में आने से दर्शकों का बंटना लाजमी है. ऐसे में देखन वाली बात होगी कि तमाम फिल्मों की भीड़ के बीच ‘फुकरे 3’ इस वीकेंड पर कितना कलेक्शन कर पाती और क्या ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाती है या नहीं?

फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है ‘फुकरे 3’
‘फुकरे 3’ एक और गुदगुदाने वाला और अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव है. फ्रेंचाइज़ी के पहले भागों में अली फज़ल भी प्रमुख भूमिकाओं में से एक थे. यह फिल्म मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्य़ूस है. ये फिल्म ‘फुकरे’ (2013) और ‘फुकरे रिटर्न्स’ (2017) के बाद फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है.  ‘फुकरे 3’ का म्यूजिक तनिष्क बागची, सुमीत बेल्लारी और अभिषेक नेलवाल ने तैयार किया है. गाने के बोल कुमार, शब्बीर अहमद और अभिषेक नेलवाल ने लिखे हैं और ये फिल्म ग्रेस सिरिल द्वारा एडिट की गई है.

ये भी पढ़ें:-Jawan Box Office Collection Day 29: ‘जवान’ का बॉक्स ऑफिस पर टिकना हुआ मुश्किल, 2 करोड़ भी नहीं बटोर पा रही अब SRK की फिल्म, 29वें दिन किया बस इतना कलेक्शन

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments