Sunday, December 10, 2023
HomeBollywoodबॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है '12वीं फेल' , दूसरे...

बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है ’12वीं फेल’ , दूसरे गुरुवार भी की करोड़ों में कमाई— News Online (www.googlecrack.com)

12th Fail Box Office Collection Day 14: हिंदी सिनेमा जगत में विधु विनोद चोपड़ा के कुशल निर्देशन में विक्रांत मैसी की लीड रोल वाली फिल्म ‘12वीं फेल’ को इसके दमदार कंटेंट की वजह से खूब तारीफें मिली हैं. इस कम बजट की फिल्म ने अपनी इंस्पायरिंग स्टोरी की वजह से  क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस को खूब इंप्रेस किया है. इसी के साथ ‘12वीं फेल’ ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म किया है और अच्छा खासा कलेक्शन कर दिया है. चलिए यहां जानते हैं विक्रांत मैसी की फिल्म ने रिलीज के 14वें दिन कितने करोड़ कमाई की है?

‘12वीं फेल’ ने रिलीज के 14वें दिन कितना कलेक्शन किया?
‘12वीं फेल’ सिनेमाघरों में कंगना रनौत की एरियल एक्शन फिल्म ‘तेजस’ के साथ रिलीज हुई थी. बिना किसी ज्यादा शोर शराबे के रिलीज हुई ‘12वीं फेल’ ने हर किसी को सरप्राइज करते हुए टिकट खिड़की पर शानदार परफॉर्म किया है. इस फिल्म ने कंगना रनौत की ‘तेजस’ को भी जबदस्त मात दी है. जहां ‘तेजस’ रिलीज के 14 दिन बाद भी 6 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई है वहीं ‘12वीं फेल’ अब 30 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर तेजी से बढ़ रही है. ये फिल्म रिलीज का दूसरा हफ्ता भी पूरा कर चुकी है.

कमाई की बात करें तो ‘12वीं फेल’ ने अपने पहले हफ्ते में 13.04 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे हफ्ते के सेकंड फ्राइडे फिल्म की कमाई 1.76 करोड़ रुपये रही. सेकंड शनिवार फिल्म ने 3.42 करोड़ कमाए तो सेकंड संडे फिल्म का कलेक्शन 3.33 करोड़ रुपये रहा. वहीं दूसरे मंडे ‘12वीं फेल’ ने 1.32 करोड़ का कलेक्शन किया और संकेड मंगलवार को फिल्म की कमाई 1.41 करोड़ रुपये रही. ‘12वीं फेल’ ने दूसरे बुधवार 1.46 करोड़ रुपये कमाए. वहीं अब ‘12वीं फेल’ की रिलीज के दूसरे गुरुवार की कमाई के भी शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘12वीं फेल’ ने रिलीज के 14वें दिन दूसरे गुरुवार 1.45 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है.
  • इसके बाद फिल्म की 14 दिनों की कुल कमाई अब 27.19 करोड़ रुपये हो गई है.

30 करोड़ से चंद कदम दूर रह गई है ‘12वीं फेल’
‘12वीं फेल’ रिलीज के पहले दिन से ही करोड़ों में कलेक्शन कर ही है. फिल्म का 14 दिनों का कलेक्शन 27 करोड़ से ज्यादा हो गया है और अब ये बेहद तेजी के साथ 30 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर बढ़ रही है. उम्मीद है कि इस वीकेंड पर फिल्म इस नंबर को भी पार कर जाएगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें  ‘12वीं फेल’ के कलेक्शन पर टिकी हुई हैं. 

ये भी पढ़ें:-Leo Box Office Collection Day 22: बॉक्स ऑफिस पर अब दम तोड़ रही Leo, हर दिन घट रही कमाई, 22वें दिन का कलेक्शन रहा बेहद कम

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments