Tejas Box Office Collection: बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करते-करते मेकर्स को खून के आंसू रुला गई है. फिल्म 27 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद से फिल्म का कलेक्शन बेहद खराब रहा है.बता दें कि कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘तेजस’ को पूरे 50 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
कंगना रनौत पिछले कई सालों से एक हिट की आस लगाए हुए हैं. उनकी फिल्म मणिकर्निका को छोड़ दिया जाए तो धाकड़ से लेकर पंगा तक,जजमेंटल है क्या से लेकर जयललिला तक, एक्ट्रेस की सभी फिल्में फ्लॉप रही हैं. अब इस फ्लॉप लिस्ट में ‘तेजस’ का नाम भी शुमार हो गया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ‘तेजस’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 4.25 करोड़ का कारोबार किया है और फिल्म को 50.77 करोड़ रुपए का नुकसान भुगतना पड़ा है.
मेकर्स को हुआ 50 करोड़ का नुकसान
रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ने ‘तेजस’ पर 70 करोड़ रुपए लगाए थे. फिल्म ने इंटरनेशनल मार्किट से सिर्फ 70 लाख कमाए और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रॉफिट 2.23 करोड़ रहा. इसके अलावा ‘तेजस’ के ओटीटी, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स 17 करोड़ रुपये में बेचे गए. इस तरह 70 करोड़ में से फिल्म सिर्फ 19.23 करोड़ रुपये ही वसूल सकी और मेकर्स को 50.77 लाख का भारी नुकसान झेलना पड़ा.
अगले साल रिलीज होगी ‘इमरजेंसी’
बता दें कि ‘तेजस’ के बाद अब कंंगना रनौत अपनी अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ की तैयारी में जुट गई हैं. फिल्म को कंगना ने खुद डायरेक्ट किया है. यह फिल्म पहले नवंबर में ही थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी जो कि अब अगले साल रिलीज होगी. ‘इमरजेंसी’ में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखाई देंगी.